• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


अंकिता लोखंडे के पिता का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार!

Updated : Sat, 12 Aug 2023 04:51 PM

पवित्र रिश्ता' सीरियल से मशहूर हुईं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने पिता शशिकांत लोखंंडे को हमेशा के लिए खो दिया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 अगस्त 2023 की सुबह अंकिता लोखंडे के पिता का निधन हो गया। वह 68 साल के थे और काफी समय से बीमार थे। उनके निधन की असल वजह अभी तक सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि कल यानी 13 अगस्त 2023 को अंकिता के पिता का ओशिवारा में अंतिम संस्कार होगा। हालांकि, अभी तक अंकिता या उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) या फिर उनके परिवार की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

कुछ दिन पहले अंकिता लोखंडे ने फादर्स डे के मौके पर पिता के साथ अस्पताल से एक वीडियो शेयर किया था और उनकी हेल्थ के बारे में भी बात की थी। अंकिता ने लंबे-चौड़े नोट में लिखा था, 

"मेरे पहले हीरो मेरे डैडी को हैप्पी फादर्स डे। मैं आपके लिए क्या महसूस करती हूं, इसे में एक्सप्रेस नहीं कर सकती। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। जब मैं छोटी थी, तब मैंने आपको कई चीजों के लिए संघर्ष करते हुए देखा है, लेकिन आप ये सुनिश्चित करते थे कि आपके बच्चे वो स्ट्रगल न करें। आपने हमेशा मुझे उड़ने के लिए पंख दिये और मुझे वह करने दिया, जो मैं करना चाहती थी।"

"आज मैं जो कुछ भी हूं, वो सिर्फ आपके सपोर्ट और ताकत की वजह से हूं। मुझे याद है, जब मैंने मुंबई में अपनी जर्नी शुरू की थी और जब मेरे पास रेंट देने के पैसे नहीं होते थे, तो आप किराया देते थे, भले ही आप किसी भी फेज से गुजर रहे हो, क्योंकि आप मेरे सपनों पर भरोसा करते थे। मैं आपको पाकर खुद को धन्य महसूस करती हूं पा।"

"मैंने आपको आपकी हेल्थ के साथ संघर्ष करते हुए देखा है, लेकिन आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति जो मैंने उस समय देखी वह कुछ और थी और उस दौरान आपका मुस्कुराता चेहरा हम सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहा। मुझे आपकी बेटी होने पर बहुत गर्व है.. आपको हमेशा और हमेशा के लिए प्यार।"