• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


KBC15: शानदार तरीके से शुरू होने जा रहा है अमिताभ बच्चन का शो

Updated : Mon, 31 Jul 2023 04:59 PM

अमिताभ बच्चन का मोस्ट पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति'  (Kaun Banega Crorepati) का 15वां सीजन शुरू होने जा रहा है। फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब मेकर्स ने फैंस का ये इंतजार खत्म किया और नए सीजन का नया प्रोमो लॉन्च  किया। इसी के साथ शो की डेट का एलान किया है।

इस दिन से शुरू होगा केबीसी का 15वां सीजन

सोनी चैनल ने प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ ज्ञानदार, धनदार और शानदार होगा इस बार का सीजन।’ इसके साथ ही मेकर्स ने शो के लॉन्च डेट की भी घोषणा की है और बताया है कि यह शो 14 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार रात को 9 बजे से प्रसारित होगा। प्रोमो में अमिताभ बच्चन काफी जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं। एक्टर जोर-शोर से लोगों का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। इस बार का सीजन कई मायनों में खास होने वाला है। जहां सब कुछ एक नए रूप में नजर आएगा।