Gadar 2 Trailer: इंतजार हुआ खत्म, इस दिन रिलीज होगा सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' का ट्रेलर
Updated : Thu, 20 Jul 2023 04:24 PM

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) इन दिनों काफी चर्चा में है। हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'उड़ जा काले कावा' (Udd Jaa Kaale Kaava) रिलीज हुआ था। गाने के बाद फैंस को ट्रेलर का इंतजार हो रहा है। ऐसे में अब मेकर्स ने फैंस का इंतजार खत्म कर दिया है। आखिरकार पता चल ही गया की गदर 2 का ट्रेलर कब रिलीज होगा।
गदर 2 का टीजर और पहला गाना रिलीज हो चुका है। ऐसे में अब मेकर्स ट्रेलर के लॉन्च की तैयारी में लग चुके हैं। इस बीच ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने खुलासा कर दिया है कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा। अनिल शर्मा ने ट्वीट करते हुए फिल्म ‘गदर 2’ के ट्रेलर लॉन्च डेट की जानकारी दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,‘खैरियत, उड़जा या टीजर हो…आप लोगों ने जी भरकर प्यार लुटाया गदर 2 पर। अब थोड़ा इंतजार और…अगले हफ्ते मिलते हैं गदर 2 के ट्रेलर के साथ.. आप लोगों को ढेर सारा प्यार।’
अनिल शर्मा के इस पोस्ट के बाद ट्रेलर की डेट भी सामने आ रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर आज से ठीक 7 दिन बाद यानी 27 जुलाई को रिलीज होगा। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने ट्रेलर को रिलीज से ठीक 15 दिन पहले लॉन्च करने का प्लान बनाया है ताकि लोगों के बीच मूवी को लेकर और हाइप बना रहे।