• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


Agra News: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली; दूसरा आरोपी फरार

Updated : Thu, 15 Jun 2023 05:23 PM

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बाइक सवार बदमाशों को पुलिस ने रोकने का इशारा किया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

आरोपी के पास से पुलिस को एक तमंचा, तीन कारतूस और एक बाइक बरामद हुई। आरोपी पर आर्म्स एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं।

मुखबिर से सूचना मिलने पर बुधवार की रात पुलिस ने बिलासपुर मार्ग स्थित रठौंडा चौराहे पर घेराबंदी की। रात के दो बजे एक स्प्लेंडर बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन वह तेज रफ्तार से बाइक चलाने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया।

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

पीछा करता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। नगला उदई के समीप जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर गया। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

घायल बदमाश खाता नगरिया निवासी आजम खान को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि बाइक पर उसके साथ थाना गंज बजरिया खानसामा निवासी शेर जमा बैठा हुआ था।

पुलिस द्वारा मंगलवार की रात फायरिंग में घायल हुआ उसका तीसरा साथी थानागंज बजरिया खानसामा निवासी बाबू बच्चा के साथ मिलकर तीनों ने 26 मई को तिराह के जंगल में और 7 जून को मोहम्मद नगर के जंगल में बंद पड़ी नहर के पास गौकशी की घटनाएं की थी।

गौकशी की घटनाएं करते थे बदमाश

मंगलवार की रात पटवाई में हुई घटना में दोनों मौजूद थे और मौके से फरार होने में कामयाब हो गए थे। पुलिस को बदमाश के पास से 315 बोर का एक तमंचा, तीन कारतूस और एक स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई।

कोतवाल राजेश बैसला ने बताया कि मंगलवार की रात हुई मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश और फरार हुआ बदमाश दोनों शामिल थे। इसके साथ ही इन तीनों ने क्षेत्र में गौकशी की घटनाएं की थी। घायल बदमाश के खिलाफ कोतवाली में आर्म्स एक्ट, सीएस एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।