Agra: पत्नी की हत्या को 3 दिन से मौके की तलाश में था हत्यारोपित, बच न जाए इसलिए एक के बाद एक दागी 7 गोलियां
Updated : Thu, 08 Jun 2023 05:17 PM

तीन दिन से मौका तलाश रहा था। मंगलवार को मिल गया। कमर में 16 कारतूत की पेटी बांधी। बंदूक में कारतूस भरा औेर गोली सिर में मार दी। इसके बाद दूसरा कारतूस भरा फिर गोली सिर में दाग दी। एक-एक कर सात गोलियां पत्नी के सिर में दागीं। वह बच जाती तो मेरा जीवन बेकार था।
पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने पत्नी को सात गोलियां मारने की सिलसिलेवार कहानी बताई। उसके चेहरे पर किसी तरह का पछतावा नहीं था। पुलिसकर्मियों ने सवाल किए तो वह क्रुद्ध हो गया। उसके तेवर देख थाना पुलिस रातभर सतर्क रही। पांच पुलिसकर्मी लगातार उसकी निगरानी करते रहे।
हत्यारोपित को न्यायालय में किया गया पेश
बुधवार सुबह पुलिस ने हत्यारोपित को न्यायालय में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सदर के राजपुर चुंगी स्थित दुर्गा नगर निवासी 45 वर्षीय नीता के सिर में पति महेंद्र सिंह ने सात गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। बहू पूजा की भी हत्या का प्रयास किया था। पुलिस ने आरोपित को लाइसेंसी दोनाली बंदूक समेत गिरफ्तार कर लिया। बहू ने उसके विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया है।