• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


CCS International Airport: एयरपोर्ट पर अब फास्टैग से पार्किंग शुल्क का भुगतान, लोगों को नहीं होगी परेशानी

Updated : Tue, 30 May 2023 05:45 PM

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने वाले वाहनों की पार्किंग के शुल्क के लिए अब लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। एयरपोर्ट पर मंगलवार से फास्टैग पार्किंग की सुविधा आरंभ हो गई है। एयरपोर्ट प्रशासन ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ ऑटोमेटेड कार पार्किंग सिस्टम की शुरुआत की। फास्टैग पार्किंग के साथ पूर्व की तरह मैन्युअल तरीके से भुगतान की व्यवस्था भी रहेगी।

लखनऊ एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि फास्टैग विकल्प का उपयोग करने वाले यात्रियों के लिए प्रवेश और निकास पर लेन नंबर दो निर्धारित की गई है। फास्टैग के साथ वाहन की आवाजाही तेज होगी और एयरपोर्ट में प्रवेश एवं निकास की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों को रुकने का समय कम होगा। इससे समय और ईंधन की भी बचत होगी।

वहीं, फास्टैग से नकद लेनदेन की आवश्यकता कम हो जाएगी। लोगों को पार्किंग रसीद की प्रतीक्षा नहीं करना होगा। प्रवेश पर लगा स्कैनर वाहन के फास्टैग को पढ़ेगा और प्रवेश का समय रिकार्ड कर लेगा। एयरपोर्ट से निकास के समय दूसरा स्कैनर पार्किंग शुल्क को स्वयं काट लेगा। फास्टैग से भुगतान करने वाले यात्रियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके फास्टैग में पर्याप्त राशि बैलेंस हो। 

आईसीआईसीआई बैंंक के प्रोडक्ट हेड-पेमेंट सॉल्यूशन एंड कंज्यूमर फाइनेंस नीरज त्रालशवाला ने कहा कि एयरपोर्ट पर यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को एक सहज अनुभव प्रदान करेगी, नकदी पर निर्भरता कम करेगी और उनके समय की बचत करेगी। यात्रियों को तय पार्किंग दर का ही भुगतान करना होगा।