पार्टनरशिप के नाम पर कारोबारी से BJP नेता ने हड़पे 1.29 करोड़ रुपये, संयम कोहली व उसकी मां पर केस
Updated : Fri, 21 Apr 2023 05:08 PM

पूर्व भाजपा नेता संयम कोहली व उसकी मां डिंपल कोहली के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और केस दर्ज किया गया है। दोनों ने मिलकर अपने रेस्टोरेंट में पार्टनरशिप व एक अलग कंपनी में साझेदारी के नाम पर 1.29 करोड़ रुपये ठग लिए। आरोपितों ने निवेश करने के बदले उन्हें अपने कारोबार में 35 प्रतिशत का साझेदार बनाने का झांसा दिया था।
आरोपितों ने उनसे रकम लेकर रेस्टोरेंट का निर्माण करा लिया और उन्हें उसमें घुसने से रोक दिया। पीड़ित ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। संयम कोहली व उसके परिवार वालों के खिलाफ पूर्व में भी धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं। राजनगर सेक्टर-15 के रहने वाले कनव बजाज का कहना है कि पटेलनगर में रहने वाले संयम कोहली व उसकी मां डिंपल कोहली उन्हें अप्रैल 2022 में आरडीसी में मिले। दोनों ने उन्हें बताया कि उनका रेस्टोरेंट फूड वर्क शाप के नाम से चलता है और इस कारोबार में उन्हें मोटा मुनाफा होता है।
हिस्सेदारी देने के नाम पर कराए निवेश
वह अपने कारोबार को और आगे बढ़ाना चाहते हैं। दोनों ने उनसे कहा कि यदि वह उनके कारोबार में 1.25 करोड़ रुपये का निवेश करें तो वह उन्हें 35 प्रतिशत का हिस्सेदार बना देंगे। कनव का कहना है कि वह दोनों की बातों में आ गए और 25 लाख रुपये अपनी माता के खाते से द फूड वर्क शाप में ट्रांसफर कर दिए। आरोप है कि दाेनों आरोपितों ने एक नई फर्म फिस हास्पिटलिटी के नाम से बनाई और तय हुआ कि आरडीसी के भवन संख्या सी-84 में दो रेस्टोरेंट चलाए जाएंगे।
इसमें एक का नाम द फूड वर्कशाप रहेगा, जबकि दूसरे का नाम तासा रखा जाएगा। दोनों में उन्हें 35 प्रतिशत का हिस्सेदार रखा जाएगा। इस पर उन्होंने फिस हास्पिटलिटी के खाते में साढ़े 62 लाख रुपये और ट्रांसफर कर दिए। इस पैसे को दोनों ने भवन के निर्माण में लगा दिया। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने इसके अलावा 41.93 लाख रुपये अलग से आरोपितों को दिए। फिस हस्पिटलिटी फर्म दिनांक जून 2022 में तैयार हुई और इसका रजिस्ट्रेशन रजिस्टार आफ कंपनीज नई दिल्ली में कराया गया।