कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने इन राज्यों को चेताया, कड़ी निगरानी रखने का दिया निर्देश
Updated : Fri, 21 Apr 2023 05:00 PM

देश में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र सहित आठ राज्यों से कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है। केंद्र ने इन राज्यों को कोरोना संक्रमण के किसी भी उभरते प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई को लेकर तैयार रहने को कहा है।
देश में कोरोना मामलों में हो रही वृद्धि
बता दें कि देश में मार्च के बाद से कोविड-19 मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। बीते दिन 20 अप्रैल को 10,262 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए थे। इसके साथ ही, देश भर में संक्रमण दर में भी वृद्धि देखी गई है। बीते सप्ताह के अंत में 5.5 प्रतिशत पाजिटिविटी दर दर्ज की गई थी। भूषण ने कहा कि यह चिंता का कारण है, क्योंकि 19 अप्रैल को पिछले सप्ताह में 4.7 प्रतिशत पाजिटिविटी दर दर्ज की गई थी।
अस्पतालों में मरीजों की संख्या कम
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि वर्तमान में कोरोना मामले बढ़ने के साथ संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीजों की संख्या कम है। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों या जिलों में स्थानीय स्तर पर संक्रमण बढ़ रहा है, वहां गहन निगरानी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को स्थापित करने की जरूरत है।
इन पहलुओं पर करना होगा काम
भूषण ने कहा, "स्थिति की सटीक निगरानी में सहायता के लिए डेटा का समय पर और नियमित रूप से अद्यतन सुनिश्चित करना भी महत्वपूर्ण है। यह आवश्यक है कि राज्य को सख्त निगरानी रखनी चाहिए और यदि आवश्यक हो तो किसी भी क्षेत्र में महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए पूर्वव्यापी कार्रवाई करनी चाहिए। संक्रमण को लेकर नियमित निगरानी और अनुवर्ती कार्रवाई महत्वपूर्ण है।