• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


पुलिस कस्टडी में अतीक की हालत बिगड़ी, असद एनकाउंटर पर अशरफ ने कहा- अल्लाह की चीज थी अल्लाह ने ले लिया

Updated : Fri, 14 Apr 2023 05:40 PM

उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद की माफियागीरी खत्म होने का सिलसिला जो शुरू हुआ वो बदस्तूर जारी है। पहले संपत्तियों पर एक के बाद एक बुलडोजर चले और अब एक बेटे का ही एनकाउंटर हो गया। हालात ये है कि जिस अतीक के नाम की तूती पूरे यूपी में बोला करती थी, आज उसी माफिया के बेटे के अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल होने से लोग कतरा रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि अतीक की पत्नी और असद की मां शाइस्ता आज सरेंडर कर सकती है। वह भी इस हत्याकांड मामले में आरोपी है। 

पूर्व प्रधान आजम सैयद सरावां के घर हथियार मिलने की सूचना

इसी बीच आपको बता दें, पूर्व प्रधान आजम सैयद सरावां के यहां से कुछ असलहे बरामद होने की सूचना मिल रही है। इस पूरे मामले को लेकर एसपी का भी कहना है कि STF से बात हुई है। अभी टीम कुछ नही बता रही। कौशाम्बी पुलिस की मदद भी नहीं ली गई है। फिलहाल प्रयागराज पहुंचने के बाद एसपी को टीम जानकारी देने की बात कही है। वहीं, सैयद सरावां ग्राम प्रधान ने बताया की STF की टीम गांव आई थी, लेकिन अतीक के सीने में दर्द होने पर बिना छापेमारी किए वापस चले गए।