यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में टावर पर चढ़ा युवक, डेढ़ घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा रहा जारी
Updated : Thu, 13 Apr 2023 05:02 PM

यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में बृहस्पतिवार रात एक युवक हाइटेंशन लाइन के करीब 90 फीट ऊंचे टावर चढ़ गया। करीब डेढ़ घंटे तक युवक ने हाइवोल्टेज ड्रामा किया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने पहले तो युवक को समझाकर नीचे उतर आने की अपील की, लेकिन उसने पुलिस की एक न सुनी। इसके बाद एसीपी नोएडा रजनीश वर्मा ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से युवक को सुरक्षित नीचे उतारा है।
बिहार के सिवान का करण ठाकुर (34) दिहाड़ी कामगार है। वह 15 दिन पहले ही नोएडा आया है। वह सेक्टर-93 स्थित गैझा गांव में किराये पर अकेले रहता है। करण यूट्यूबर मनीष कश्यप का समर्थक है। बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े सात बजे युवक सेक्टर-128 जेपी फ़्लाइओवर के पास लगे करीब 90 फीट ऊंचे एक हाइटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया।
युवक टावर पर चढ़ने के बाद 50 फीट पर जाकर बैठ गया। युवक को टावर पर चढ़ता देख राहगीरों ने पहले तो उसे नीचे उतरने की आवाज दी, लेकिन युवक ने किसी की एक न सुनी। इसपर लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और युवक को टावर से नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस की भी नहीं सुनी।
युवक बिहार सरकार और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ नारेबाजी की। मनीष कश्यप की रिहाई की मांग करता रहा। युवक को टावर पर चढ़ा देख वहां लोगों को जमावड़ा लग गया। सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप चौबे हाइड्रोलिक प्लेटफार्म को लेकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
डेढ़ घंटे के बाद नीचे उतरा युवक
एसीपी रजनीश वर्मा और सीएफओ ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म पर सवार होकर युवक के पास पहुंचे और उसे समझाया। करीब डेढ़ घंटे के मान मनौव्वल के बाद युवक नीचे उतरने के लिए राजी हुआ। दोनों अधिकारी रस्सी बांधकर चढ़े और हंगामा कर रहे युवक को पकड़कर सुरक्षित नीचे ले आए। पुलिस ने टावर से नीचे उतारने के बाद पुलिस ने उसकी काउंसिलिंग की।