Mukhtar Ansari: 12 करोड़ की बेनामी संपत्ति आयकर ने की जब्त, काली कमाई से खरीदी थी अपने करीबी के नाम
Updated : Wed, 12 Apr 2023 05:57 PM

विभाग ने भी माफिया मुख्तार अंसारी के विरुद्ध कार्रवाई के कदम बढ़ाए हैं। आयकर विभाग ने गाजीपुर में मुख्तार की 12.10 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त की है।
मुख्तार अंसारी के करीबी गाजीपुर निवासी गणेश दत्त मिश्रा के नाम से वर्ष 2017 में एक जमीन खरीदी गई थी, जिसकी वर्तमान मेें कीमत 12.10 करोड़ रुपये है। जांच में सामने आया कि मुख्तार ने यह जमीन काली कमाई से अपने करीबी के नाम पर खरीदी थी।
गाजीपुर पुलिस ने इस मामले में पूर्व में कुर्की की कार्रवाई की थी। जिसके बाद आयकर विभाग से भी जानकारी साझा की थी। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच कर रहा है।
ईडी की टीमों ने अगस्त, 2022 में मुख्तार अंसारी व उसके करीबियों के दिल्ली, लखनऊ,गाजीपुर व मऊ स्थित 11 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। तब ईडी ने व्यवसायी गणेश दत्त मिश्रा के आवास को भी खंगाला था।