• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


Agra University की गोल्डन गर्ल बनीं हुमा जफर, बोलीं- मेहनत रंग लाने की सबसे अधिक खुशी

Updated : Fri, 31 Mar 2023 05:10 PM

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में सम्मानित किए जाने वाले छात्र-छात्राओं की जारी प्रारंभिक सूची के आधार पर एफएच मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस अंतिम वर्ष की छात्रा पटना निवासी हुमा जफर गोल्डन गर्ल बनीं। उन्हें 12 पदक मिले हैं, जिनमें 11 स्वर्ण और एक रजत पदक है। वर्ष 2020 के दीक्षा समारोह में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष में पैथो माइक्रो के पेपर में सर्वाधिक अंक लाने पर उन्हें स्वर्ण पदक मिला था।

12 पदक मिलने की नहीं थी उम्मीद

हुमा ने 'दैनिक जागरण' से वार्ता में कहा कि उन्हें सबसे अधिक खुशी मेहनत के रंग लाने की है। उन्हें पदक मिलने की उम्मीद थी, लेकिन इतने पदक मिलने के बारे में कभी सोचा नहीं था। कॉलेज के शिक्षक ने जब उन्हें 12 पदक मिलने की सूचना दी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने अपने परिवार को तुरंत इसकी सूचना दी।

उपलब्धि के मंत्र

हुमा ने पढ़ने के समय के बारे में बताया कि उनका सुबह से शाम तक का समय कॉलेज में बीतता था। कॉलेज से लौटने के बाद वह प्रतिदिन चार से पांच घंटे पढ़ती थीं। उन्होंने नियमित कक्षाएं लीं और प्रत्येक पेपर के नोट्स तैयार किए। शिक्षकों का मार्गदर्शन लिया। पढ़ाई का कोई शॉर्टकट नहीं होता है, छात्र-छात्राओं को पूरे वर्ष पढ़ना चाहिए। हुमा ने बताया कि वह रेडियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहती हैं। उनके पिता दीवान जफर हुसैन खान बिहार स्टेट माइनोरिटीज फाइनेंसियल कारपोरेशन लिमिटेड में प्रबंध निदेशक और मां शबीना खान गृहिणी हैं। उनके दो छोटे भाई-बहन हैं, जो स्कूल में पढ़ते हैं।