• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


भूकंप को लेकर अपार्टमेंट के लोगों को किया जागरूक, अग्निशमन विभाग ने बताए बचाव के उपाए

Updated : Sun, 26 Mar 2023 04:47 PM

दिल्ली-एनसीआर और आगरा में चार दिन पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। अपार्टमेंट में रहने वाले लोग दहशत में आ गए थे। वह फ्लैट से बाहर निकल आए थे। आपदा के दौरान लोगों को बचाव के क्या तरीके अपनाने चाहिए, इसे लेकर अग्निशमन विभाग ने जागरूकता अभियान चलाया। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों और माल में काम करने वाले कर्मचारियों को आपदा के दौरान खुद को और दूसरों को बचाने की जानकारी दी। अकेले संजय प्लेस में 18 अपार्टमेंट और माल में अग्निशमन की टीम पहुंची।

भूकंप आने से पहले ये करें

  • छत और नींव के प्लास्टर में पड़ी दरारों की मरम्मत कराएं। यदि कोई संरचनात्मक कमी का संकेत हो तो विशेषज्ञ की सलाह लें।
  • छत में झूम और लाइटिंग काे सही तरीके से टांगे।
  • नीचे के शेल्फों में बड़ी या भारी वस्तुओं को रखें।
  • पानी गर्म करने का हीटर, गीजर, एलपीजी सिलेंडर आदि को दीवार के साथ अच्छी तरह कसवाएं।
  • घर के अंदर-बाहर सुरक्षित स्थानों को तलाश कर रखें।
  • मजबूत खाने की मेज, बिस्तर के नीचे, किसी भीतरी दीवार के साथ।
  • उस जगह से दूर जाना, जहां खिड़की, शीशे, तस्वीरों से कांच गिरकर टूट सकता हो। किताबों के भारी शेल्फ या फर्नीचर गिर सकता हो।
  • भूकंप आने पर ये करें
  • यदि आप घर के अंदर हों तो जमीन पर झुक जाएं। किसी मजबूत मेज,फर्नीचर के किसी हिस्से के नीचे शरण लें। तब तक मजबूती से पकड़कर बैठे रहें, जब तक भूकंप के झटके रुक न जाएं।आपके पास कोई मेज या डेस्क न हो तो अपने चेहरे और सिर को अपने बाजुओं से ढंक लें और बिल्डिंग के किसी कोने में झुक कर बैठ जाएं।
  • किसी आंतरिक दरवाजे के लेंटर, किसी कमरे के कोने, किसी मेज या पलंग के नीचे रुककर अपने को बचाएं।
  • शीशे, खिड़कियों, दीवारों या एेसी कोई चीज जो गिर सकती हो उससे दूर रहें।
  • भूकंप शुरू होने पर यदि आप उस समय पलंग पर हों तो वहीं रहें, सिर को तकिया या हाथ से ढंक कर बचाएं।
  • शरण लेने के लिए तभी किसी दरवाजे से निकलकर बाहर जाएं, जब वह पास हो, आपको पता हो कि वह मजबूत है।
  • जब तक भूकंप के झटके न रुकें, बाहर जाना सुरक्षित न हो तो अंदर ही रुकें। अनुसंधान में यह बात निकलकर सामने आयी है कि ज्यादातर चोटें तब लगती हैं, जब भवन के अंदर मौजूद लोग किसी दूसरी जगह या बाहर जाने का प्रयास करते हैं।
  • यदि घर से बाहर हैं तो जहां हैं, वहीं रुकें, इमारत, पेड़ों, बिजली के तारों, स्ट्रीट लाइट आदि से दूर रहें।
  • यदि वाहन में चल रहे हों तो उसे रोकें और अंदर बैठे रहें। इमारत, पेड़ों, बिजली के खंबों आदि के पास वाहन खडा न करें।
  • मलबे में फंसे हों तो माचिस की तीली न जलाएं। हिले-डुले नहीं, मुंह को रूमाल या किसी कपड़े से ढक लें। किसी पाइप या पास की दीवार को थपथपाएं, जिससे कि बचाव कार्य में जुटे लोग आपको ढूंढ सकें।

भूकंप के समय अपार्टमेंट, माल, इमारतों में रहने वाले अधिकांश लोगाें को यह पता नहीं होता कि उन्हें क्या करना चाहिए। आपदा आने की स्थिति में अपने और दूसरों के बचाने के तरीकों के बारे में जागरूक किया गया। - सोमदत्त सोनकर अग्निशमन अधिकारी संजय प्लेस फायर स्टेशन