• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारत को लगा झटका, चोट के चलते Shreyas Iyer बाहर

Updated : Wed, 15 Mar 2023 05:01 PM

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-1 से हराया। अब दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहल मैच 17 मार्च को खेला जाएगा। इससे पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। फील्डिंग कोच ने इसकी पुष्टि की है।

बता दें कि अहमदाबाद टेस्ट में फील्डिंग करने के बाद श्रेयस की पीठ के निचले हिस्से में सूजन की शिकायत हुई थी। बुधवार को फील्डिंग कोच टी दिलीप ने पुष्टि की कि श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट नहीं है। इसके चलते वह पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

फील्डिंग कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टी दिलीप ने कहा, "चोटें खेल का एक हिस्सा हैं। हमारे पास सबसे अच्छी चिकित्सा सुविधाएं हैं और वे अच्छी तरह से सुसज्जित हैं... हम समन्वय (NCA के साथ) में हैं। श्रेयस ने वनडे सीरीज खेलने से इनकार किया है। आगे की अपडेट जैसी होगी साझा की जाएगी।"

श्रेयस को भेजा गया NCA 

इसके चलते अय्यर को बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा स्कैन के लिए ले जाया गया। धकाड़ बल्लेबाज मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। अय्यर ने अहमदाबाद में भारत की एकमात्र पारी में बल्लेबाजी नहीं की। वह वर्तमान में रिकवरी के लिए एनसीए में वापस आ गया है, लेकिन यह पुष्टि नहीं की जा सकी कि उन्हें भी जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की तरह सर्जरी की आवश्यकता होगी या नहीं।

चोट के कारण अय्यर के इंडियन प्रीमियर (IPL 2023) लीग के 16वें सीजन के कई महत्वपूर्ण मैच भी बाहर रहने की भी संभावना है। अय्यर दो बार की खिताब विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं। चोट के चलते टीम नए कप्तान की तलाश में भी है |