• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


Shark Tank India 2 की विनीता सिंह को स्विमिंग करते समय आया पैनिक अटैक

Updated : Thu, 23 Feb 2023 05:58 PM

शार्क टैंक इंडिया 2 में बतौर जज नजर आने वाली विनीता सिंह ने एक ट्रायथलॉन में भाग लिया था। इस दौरान स्विमिंग करते समय उन्हें पैनिक अटैक आ गया था। इसके चलते वह रेस में आखिरी पायदान पर पहुंची। इसके बाद उन्होंने अपने बच्चों के लिए एक प्रेरणादायक मैसेज लिखा है। विनीता सिंह एक सक्सेसफुल उद्यमी है और फिटनेस फ्रीक भी है। वह एथलीट के अलावा मैराथन में भी भाग लेती हैं। हाल ही में, उन्होंने एक ट्रायथलॉन में भाग लिया था। उन्होंने इसे अब तक का सबसे कठिन बताया है। 

विनीता सिंह ने बच्चों के लिए एक प्रेरणादाई नोट भी लिखा है

विनीता सिंह ने नोट शेयर करते हुए लिखा है, 'मैं आखरी आई।' इसके बाद उन्होंने आगे लिखा है, 'मैं स्विमिंग को लेकर हमेशा संघर्ष करती रही हूं। हालांकि, दुर्भाग्य से सभी ट्रायथलॉन स्विमिंग से शुरू होती हैं। वह भी खुले समुद्र में होती है। पिछले सप्ताह शिवाजी ट्रायथलॉन मेरे जीवन की सबसे कठिन रेस थी। इसमें बहुत लहरें उठ रही थी और हवा चल रही थी। इसके चलते मुझे पैनिक अटैक आ गया। वह भी 1 घंटे था। हालांकि, कई लोगों ने मेरा मनोबल बढ़ाया। मैं सांस नहीं ले पा रही थी, तो मैंने उन्हें ले चलने के लिए कहा। मुझे रेस्क्यू टीम उठाकर लेकर आई और मैंने क्विट करने करने का निर्णय लिया जो कि मेरे लिए बहुत पेनफुल था।

विनीता सिंह ने ने रेस छोड़ने का मन बना लिया था

विनीता सिंह ने आगे लिखा है , 'शिवाजी झील उस समय बहुत उफान पर थी। मेरे पास कोई साहस नहीं था। जब मैं नाव में बैठकर वापिस आ रही थी, तब मैंने देखा कि एक 9 साल की बहादुर लड़की लहरों से लड़ते हुए आगे बढ़ रही थी। मैंने रेस छोड़ने का मन बना लिया था। मैंने ट्रेनिंग भी पूरी नहीं की थी लेकिन मैंने अपने दिमाग को चुनौती दी। रेस में कोई टाइमिंग का बंधन नहीं था, तो मेरे पास कोई एसक्यूज नहीं था। इसके चलते मैं एक बार फिर पानी में कूद गई।