• Home
  • Thu, 03-Apr-2025

Breaking News


योगी की सरकार जाते ही करणी सेना बनेगी मरणी सेना...', रामजीलाल सुमन से मुलाकात करने पहुंचे सपा नेता की दो टूक

Updated : Tue, 01 Apr 2025 10:16 PM

करणी सेना पर राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर पथराव और तोड़फोड़ का आरोप लगा है। इसके बाद सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने सुमन से मुलाकात की और कहा कि योगी सरकार जाते ही करणी सेना मरणी सेना हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह भाजपा और आरएसएस का ही संगठन है। उन्होंने सुमन के आवास से पत्थरबाजी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने मंगलवार को राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के आवास पर उनके स्वजन से मुलाकात की। रामगोविंद चौधरी ने करणी सेना की 12 अप्रैल को सुमन के आवास पर दोबारा आने की धमकी पर कहा कि, प्रदेश में योगी जी की सरकार हटते ही करणी सेना मरणी सेना हो जाएगी। यह भाजपा और आरएसएस का ही संगठन है। करणी सेना के सुमन के आवास से पत्थरबाजी करने के आरोप को उन्होंने नकारा।

 

रामजीलाल सुमन के एचआइजी फ्लैट, संजय प्लेस स्थित आवास पर मंगलवार को प्रेसवार्ता करते हुए रामगोविंद चौधरी ने कहा कि, संसदीय परम्पराओं में संसद में दिए बयान पर बाहर के व्यक्तियों द्वारा प्रतिक्रिया देने की परंपरा नहीं है। वह इसकी निंदा करते हैं। यह सरकार जनता की सरकार नहीं रही है। कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है।