• Home
  • Thu, 03-Apr-2025

Breaking News


सामने आ गई वजह… मुस्कान और साहिल ने सौरभ को क्यों मारा? मेरठ हत्याकांड की चार्जशीट तैयार, दोनों को बराबर मिलेगी सजा!

Updated : Mon, 31 Mar 2025 10:56 PM

देश को हिलाकर रख देने वाले सौरभ राजपूत हत्याकांड की चार्जशीट पुलिस ने करीब-करीब तैयार कर ली है। अगले सप्ताह तक उसे कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा। 

 

केस डायरी में पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि हत्या के पीछे तांत्रिक क्रिया नहीं है। सिर्फ प्रेम प्रसंग के चलते ही साहिल और मुस्कान ने सौरभ को मौत के घाट उतार दिया। साैरभ के रहते दोनों शादी नहीं कर सकते थे, जबकि मुस्कान लगातार साहिल से शादी करने की जिद कर रही थी। 

 

आरोप पत्र में बताया कि पहले भी मुस्कान और साहिल से घर से भाग चुके थे। तब तलाक तक नौबत आ गई थी। उस समय परिवार ने मुस्कान को समझाकर दोनों को मिला दिया था।

पुलिस ने आरोप पत्र में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी शामिल किया है। मोबाइल से लेकर आलाकत्ल और मौके से बरामद कपड़ों को फोरेसिंक लैब भेजा जा चुका है। उनकी रिपोर्ट ट्रायल के समय अदालत में जमा करा दी जाएगी।

ब्रह्मपुरी निवासी मुस्कान रस्तोगी उर्फ सोभी ने 2016 में इंद्रानगर निवासी सौरभ से प्रेम विवाह किया था। 2019 में मुस्कान ने बेटी पीहू को जन्म दिया। इसी वर्ष मुस्कान की मुलाकात सहपाठी साहिल से हुई। मुस्कान और सौरभ के प्यार में साहिल की एंट्री होते ही बात तलाक तक पहुंच गई। 

 

सौरभ लंदन चला गया और साहिल और मुस्कान एक दूसरे के करीब आ गए। सौरभ के लंदन से वापस आने के बाद साहिल और मुस्कान ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। शव को ड्रम में रखकर सीमेंट से सील कर दिया। 

 

पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। मुस्कान और साहिल जेल में काम करने लगे हैं। उधर, पुलिस ने दोनों के खिलाफ आरोप पत्र तैयार कर लिया है।