Bigg Boss 16 Finale: एमसी स्टैन भी हुए बाहर, शिव ठाकरे और प्रियंका में होगी जंग
Updated : Sun, 12 Feb 2023 04:57 PM

बिग बॉस सीजन 16 का फिनाले आज यानी 12 फरवरी को होने जा रहा है। चार महीने के लंबे इंतजार के बाद आज इस सीजन के विनर का खुलासा होगा, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टॉप फाइव में प्रियंका चहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, अर्चना गौतम और शालीन भनोट जगह बनाने में सफल हुए हैं। वहीं, शो में कई टीवी और बॉलीवुड के कलाकार भी परफॉर्म करते नजर आएंगे। बिग बॉस 16 के कई प्रोमो जारी किए गए हैं। बिग बॉस को लेकर फैंस के मन में काफी उत्सुकता है। हर कोई अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने का पूरा प्रयास कर रहा है। कई सेलिब्रिटी भी अपने-अपने पसंदीदा प्रतियोगियों का नाम लेकर फैंस से अपील कर रहे हैं कि वह उन्हें विजयी बनाएं। बिग बॉस का इस बार का सीजन भी काफी पसंद किया गया है। इसे पिछले 15वें सीजन के मुकाबले दर्शकों ने ज्यादा प्यार दिया है। वहीं, शो को लेकर हर बार की तरह कई विवाद भी हुए है लेकिन अब यह अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। सभी प्रतियोगी शो को जीतने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं और अपने अंतिम समय में वह कोई कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। वीडियो में टॉप 5 में जगह बनाने की खुशी उनके चेहरे पर नजर आ रही है।