• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


पाकिस्तान में कैसे हाईजैक हुई ट्रेन? 182 लोगों को बनाया बंधक, 20 सैनिकों को उतारा मौत के घाट

Updated : Tue, 11 Mar 2025 10:49 PM

पाकिस्तान से आतंकी घटनाओं की तमाम खबरें आती रहती हैं। इस बीच मंगलवार को पाकिस्तान में आतंकियों ने एक ट्रेन को ही हाइजैक कर लिया। इस ट्रेन में 450 से अधिक यात्री सवार थे। 

 

जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया और उसपर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में ट्रेन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आतंकियों ने ट्रेन को हाईजैक कर लिया। 

मुठभेड़ में 20 सैनिकों की मौत

इस हमले को लेकर बलूचिस्तान प्रांत की स्वतंत्रता की मांग करने वाले बीएलए ने कहा कि उसने 20 सैनिकों को मार गिराया और एक ड्रोन को मार गिराया। बीएलए ने दावा कि उसने 182 लोगों को बंधक बना लिया है।आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के क्षेत्र से नहीं हटने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

 

वहीं, इस घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि जाफर एक्सप्रेस ट्रेन क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, तभी उस पर गोलीबारी की गई। मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में 20 लोगों के मारे जाने की खबर है।