बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए अभिभावक खाते में नियमित रूप से जमा करें रुपये: स्मृति ईरानी
Updated : Sat, 11 Feb 2023 06:03 PM

केंद्रीय महिला, बाल कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को होटल ताज कन्वेंशन में चार बेटियों को सुकन्या समृद्धि खाते का पासबुक प्रदान किया। उन्होंने सुकन्या खाते की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि ये योजना बेटियों के लिए लाभप्रद है। अभिभावकों को चाहिए कि बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए खाता खोलें और उसमें नियमित रूप से रुपये जमा करते रहें। प्रधान डाकघर द्वारा जी 20 देशों के प्रतिनिधिमंडल को सुकन्या समृद्धि खाते की महत्ता बताने के लिए होटल ताज कन्वेंशन सेंटर में स्टॉल लगाया गया है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को स्टाॅल का शुभारंभ किया। उन्होंने अनिका पुत्री वीरेंद्र सिंह, काव्या पुत्री वीरेंद्र सिंह, अनन्या पुत्री अजय सिंह व इशिका पुत्री राकेश को पासबुक प्रदान दिया। अभिभावकों ने पुत्रियों के सुकन्या समृद्धि खाते में 250-250 रुपये जमा किए हैं। इस दौरान उप महानिदेशक अमरप्रीत दुग्गल, सहायक महानिदेशक अपराजिता मिर्धा, पोस्ट मास्टर जनरल पीएमजी राजीव उमराव, प्रवर अधीक्षक आनंद सिंह, डाकपाल सौम्या उपस्थित रहीं।
आज भी खुलेंगे सुकन्या समृद्धि के खाते
प्रधान डाकघर परिसर में शनिवार को सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए। ताजनगरी के कुल 47 पुत्रियों का खाता खुलवाया। सहायक निदेशक डाक सेवाएं धर्मेश गगनेजा ने बताया कि अभिभावक 12 फरवरी को प्रतापपुरा स्थित डाकघर में खाते खुलवा सकते हैं।