बिग बॉस के फिनाले का काउंटडाउन हुआ शुरू, प्रियंका चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम के बीच कड़ा मुकाबला
Updated : Sat, 11 Feb 2023 05:43 PM

बिग बॉस 16 के फिनाले का काउंटडाउन शुरू हो गया है। सलमान खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं और अब कुछ ही घंटों में सभी को बिग बॉस 16 का विनर मिल जाएगा। टॉप फाइव में प्रियंका चहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, अर्चना गौतम और शालीन भनोट जगह बनाने में सफल हुए हैं। बिग बॉस के फिनाले एक बार फिर अनोखा होगा। इसमें प्रतियोगियों को उनकी यात्रा से जुड़ी चीजें बताई गई है। वहीं, शो में कई टीवी और बॉलीवुड के कलाकार भी परफॉर्म करते नजर आएंगे। खास बात यह है कि रोहित शेट्टी खतरों के खिलाड़ी के आगामी सीजन से जुड़ी अपडेट भी देंगे। बिग बॉस 16 के कई प्रोमो जारी किए गए हैं। बिग बॉस को लेकर फैंस के मन में काफी उत्सुकता है। हर कोई अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने का पूरा प्रयास कर रहा है। कई सेलिब्रिटी भी अपने-अपने पसंदीदा प्रतियोगियों का नाम लेकर फैंस से अपील कर रहे हैं कि वह उन्हें विजयी बनाएं। बिग बॉस का इस बार का सीजन भी काफी पसंद किया गया है। इसे पिछले 15वें सीजन के मुकाबले दर्शकों ने ज्यादा प्यार दिया है। वहीं, शो को लेकर हर बार की तरह कई विवाद भी हुए है लेकिन अब यह अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। सभी प्रतियोगी शो को जीतने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं और अपने अंतिम समय में वह कोई कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। वीडियो में टॉप 5 में जगह बनाने की खुशी उनके चेहरे पर नजर आ रही है।