G-20 Delegates Agra Visits: शाही अंदाज में होगा स्वागत, इटेलियन बग्घी में बैठेंगे अतिथि, 8 KM तक पुष्प वर्षा
Updated : Fri, 10 Feb 2023 06:27 PM

जी 20 देश के अतिथियों का सत्कार शाही अंदाज में किया जाएगा। शुक्रवार शाम पांच बजे खेरिया एयरपोर्ट गेट से बाहर निकलते ही सभी अतिथि इटेलियन बग्घी में बैठेंगे। बग्घी में बैठने के दौरान दोनों ओर बैंड बाजा के साथ ढोल और नगाड़े लगातार बजते रहेंगे। स्टेशन परिसर में 350 से 400 मीटर बग्घी घूमेगी, फिर अतिथि बस और कारों में बैठेंगे। इनको दुल्हन की तरह से सजाया गया है। आठ किमी रास्ते में 15 कुंतल फूल बरसाए जाएंगे। हर चौराहे और सड़कों के दोनों ओर जनता व बच्चे खड़े होंगे, 12 तोप और छह ड्रोन से लगातार पुष्प वर्षा की जाएगी।
विशेष आर्डर पर बनाई इटेलियन बग्घी
खेरिया एयरपोर्ट स्टेशन में गुरुवार को डीएम नवनीत सिंह चहल की मौजूदगी में इटेलियन बग्घी को चलाया गया। यह बग्घी विशेष आर्डर कर बनवाई गई हैं। इनकी संख्या आठ है। प्रत्येक बग्घी में छह से नौ अतिथि बैठ सकेंगे। जी 20 देश का 180 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल होगा। इसमें 50 विदेशी अतिथि होंगे जबकि 40 स्पीकर, विभिन्न देशों के महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारीगण शामिल होंगे। यह सभी सदस्य शाम पांच बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रनवे से हटते ही इन सदस्यों का स्वागत आला अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।
मयूर डांस और भांगड़ा सहित अन्य नृत्य
एयरपोर्ट के लाउंज से बाहर निकलते ही चार स्थलों पर मयूर डांस, भांगड़ा सहित अन्य नृत्य होंगे। बैंडबाजा और ढोल भी बजते रहेंगे। सभी सदस्य सजी-धजी आठ बग्घी में बैठेंगे। स्टेशन परिसर का एक चक्कर लगाने के बाद बग्घी आठ लग्जरी बस और छह कारों के पास पहुंचेंगी। यहां से सभी सदस्य बसों और कारों में बैठकर होटल के लिए रवाना होंगे। एयरपोर्ट स्टेशन परिसर से बाहर आने के बाद अतिथियों का स्वागत शुरू होगा। तोप के अलावा पुष्प वर्षा के लिए छह ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा। यह सब इस अंदाज में होगा कि पुष्प वर्षा लगातार होती रहे। खेरिया मोड़, माल रोड से फतेहाबाद रोड होते हुए सभी सदस्य होटल ताज कन्वेंशन और होटल ताज व्यू पहुंचेंगे।