• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Delhi: तजाकिस्तान से बहन का इलाज कराने आया शख्स, अस्पताल के बाहर से 5700 डॉलर से भरा बैग छीनकर भागे बदमाश

Updated : Fri, 10 Feb 2023 06:12 PM

तजाकिस्तान से दिल्ली आकर बहन का इलाज करवा रहे एक युवक से बदमाशों ने पर्स झपट लिया। पर्स में युवक ने बहन के इलाज के लिए 5700 डॉलर (चार लाख 70 हजार रुपये) रखे हुए थे। कार सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

पीड़ित रुस्तमजोदा असदुल्लोई(32) की शिकायत पर मधु विहार थाना पुलिस ने झपटमारी सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत की है। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस अस्पताल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

बहन का इलाज कराने दिल्ली आया पीड़ित

तजाकिस्तान मूल के निवासी रुस्तमजोदा असदुल्लोई छह फरवरी को बहन का इलाज करनवाने के लिए दिल्ली आए थे। उनकी बहन एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, तजाकिस्तान में ठीक उसे उनका इलाज नहीं हो पा रहा था। उन्होंने अपनी बहन को इलाज के लिए आईपी एक्सटेंशन स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया हुआ है।

पैसे देने के लिए निकाला था पर्स

बृहस्पतिवार शाम को अस्पताल के बाहर से कुछ सामान खरीद रहे थे, पैसे देने के लिए जब उन्होंने अपना पर्स निकाला तभी एक युवक आया और उनका पर्स झपट लिया। थोड़ी दूरी पर उसके साथी कार लेकर खड़े हुए थे, बदमाश उस कार में बैठा और फरार हो गया।

बहन के इलाज के लिए सारी रकम पर्स में थी

पीड़ित ने शोर मचाते हुए उनका पीछा भी किया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। बाद में पीड़ित ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसका पर्स दिलवाया जाए, बहन के इलाज की सारी रकम उसी पर्स में रखी हुई थी।