• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


छात्र का अपहरण कर परिजनों से मांगी 10 लाख की फिरौती, पुलिस को शिकायत की तो हत्या कर जला दी लाश

Updated : Thu, 09 Feb 2023 05:06 PM

फतेहपुर सीकरी के छात्र का कॉलेज जाते समय अपहरण कर लिया गया। स्वजन को फोन कर 10 लाख रुपये फिरौती मांगी, लेकिन स्वजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी, जिससे नाराज अपहर्ताओं ने छात्र की हत्या कर दी। तलाश में जुटी पुलिस को एक घंटे बाद ही किरावली इलाके में छात्र की बोरे में बंद अधजली लाश मिली, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस छात्र के मित्रों से पूछताछ कर रही है।

गांव चार हिस्सा फतेहपुर सीकरी निवासी लव कुश चौधरी पुत्र राम प्रसाद रघुनाथ सिंह महाविद्यालय में बीए का छात्र था। उसकी आयु करीब 20 वर्ष थी। वह गुरुवार की सुबह 8:30 बजे घर से कॉलेज जाने की कहकर निकला था। पिता के पास सुबह 11:30 बजे लवकुश के नंबर से फाेन आया। दूसरी ओर से कोई अन्य व्यक्ति की आवाज थी। उसने पिता से 10 लाख रुपये फिरौती मांगी। दोपहर तीन बजे तक रकम की व्यवस्था करने की कहा।

फिरौती की मांग से दहशत में आया परिवार

स्वजन ने पुत्र के नंबर पर फोन किया तो वह बंद हाे गया था। पुत्र के अपहरण और फिरौती की मांग से परिवार दहशत में आ गया। स्वजन ने फतेहपुर सीकरी थाने पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने छात्र की लोकेशन निकाली, वह फतेहपुर सीकरी-किरावली मार्ग की निकली। पुलिस ने स्वजन के साथ छात्र की तलाश शुरु कर दी। 

छात्र जिस मार्ग से कालेज गया था, पुलिस ने उसी रास्ते पर अपनी गाड़ियां दौड़ा दीं। दोपहर करीब एक बजे पुलिस को मिली कि किरावली मार्ग पर नगला कोर मोड़ पर नीलम इंजीनियरिंग कालेज के पास बोरे में बंद लाश मिली है।

शव की पहचान होने पर मचा कोहराम

पुलिस मौके पर पहुंची तो प्लास्टिक के बोरे में बंद अधजली लाश मिली, जिसका चेहरा बुरी तरह से जल गया था। पुलिस लवकुश के पिता राम प्रसाद को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। पिता ने कपड़े व शरीर के अन्य निशान की मदद से शव की शिनाख्त लवकुश के रूप में की। छात्र की हत्या की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।