जी-20: मेहमानों की सुरक्षा में लगेंगे एंटी ड्रोन सिस्टम और स्नाइपर्स, पुलिस और पीएसी बल रहेगा तैनात
Updated : Wed, 08 Feb 2023 05:06 PM

भारत में होने वाली जी-20 देशों की पहली बैठक आगरा में प्रस्तावित है। मेहमानों के स्वागत के लिए तैयारियां चल रही हैं। खेरिया एयरपोर्ट से लेकर वीआईपी रूट तक को सजाया और संवारा जा रहा है। मेहमानों की सुरक्षा में एंटी ड्रोन सिस्टम, स्नाइपर्स भी लगाए जा रहे हैं। ताजमहल और उसके आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों के लोग रहेंगे।
जी-20 देशों के प्रतिनिधि 10 से 13 फरवरी तक आगरा में रहेंगे। इनकी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस के साथ पीएसी भी तैनात होगी। आसपास के जोन से भी फोर्स बुलाई जा रही है। अधिकारी भी आएंगे। ब्रीफिंग में जिम्मेदारी तय की जाएगी। एटीएस की टीम अलग से सक्रिय है। खुफिया एजेंसियां भी इनपुट दे रही हैं।
मेहमानों के आगरा में रहने के दौरान होटल और स्मारकों के आसपास सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम होंगे। एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया जाएगा। स्नाइपर्स भी आ रहे हैं। पीएसी की अलग से ड्यूटी लगेगी। पुलिस आयुक्त डॉ प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि कई जिलों की फोर्स बुलाई गई है। स्पेशल टीमें लगी हैं।
रूट पर भी पहरा
मेहमानों के आने और जाने वाले मार्ग पर भी पुलिस का पहरा रहेगा। प्रतिनिधियों का काफिला निकलने के दौरान वाहनों का रोका जाएगा। इसके लिए रूट डायवर्ट होगा। भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगाई जा सकती है।
क्या होते हैं स्नाइपर
स्नाइपर एक सैन्य या अर्धसैनिक निशानेबाज होता है जो छिपकर गोली दागने में माहिर होता है। इस राइफल की रेंज 800 से 1500 मीटर तक होती है।