• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


आईएसबीटी के सामने सुबह-सुबह हादसा, स्कूटी सवार की मौत, लग गया जाम

Updated : Tue, 07 Feb 2023 11:33 AM

पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाते हुए यातायात को सुचारू कराया।

आगरा में आईएसबीटी के सामने ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।  मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया है। 

बताया गया है कि आईएसबीटी के सामने ट्रक ने स्कूटी सवार में टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाते हुए यातायात को सुचारू कराया।