Grammy Award 2023: तीसरी बार ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम करने वाले रिकी केज के पास लगा बधाईयों का ताता
Updated : Mon, 06 Feb 2023 12:51 PM

भारत के रिकी केज को अपने एल्बम डिवाइस टाइट्स के लिए ग्रैमी अवॉर्ड मिला है। इसके साथ ही रिकी ऐसे पहले भारतीय बन गए हैं जिन्होंने तीन ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही रिकी केज को बॉलीवु़ड सेलेब्स से लेकर पॉलिटिशयन तक बधाईयां दे रहे हैं। उन्हें बधाईयां देने वालों में उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव, प्रिति गांधी, प्रसून जोशी जैसी हस्तियों के नाम शामिल हैं।
रिकी केज को इन हस्तियों ने दी बधाई
रिकी केज को उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्विटर पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'तीसरी बार ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले इंडियन म्यूजिक कंपोजर और प्रोड्यूसर रिकी केज को उनके म्यूजिक एल्बम डिवाइन टाइड्स को बेस्ट ऑडियो एल्बम की कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड जीतने के लिए बधाई। आपमें इनवायरमेंट को बचाने के लिए ये अवेयरनेस बनी रहे।' उनके इस ट्विट को रिकी केज ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया।
इसके अलावा पॉलिटिशियन भूपेंद्र यादव ने भी रिकी केज को ट्विट कर बधाई दी। उनके इस ट्विट को रिकी केज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल शेयर भी किया है।
इसके अलावा भी रिकी केज को कई लोग बधाईयां देकर उनके तीसरे ग्रैमी अवॉर्ड जीतने पर प्रॉउड फिल कर रहे हैं।
देश को किया गौरवान्वित
41 साल के म्यूजिक कंपोजर रिकी केज मूलत बेंगलुरु के हैं। उन्होंने कहा, 'मैं बहुत आभारी हूं कि संगीत के लिए दुनिया के सबसे बड़े मंच पर इसे हासिल करके, मुझे अपने देश को गौरवान्वित करने का एक और अवसर मिला। मैं इस सम्मान के लिए रिकॉर्डिंग अकादमी, मेरे सहयोगी स्टीवर्ट कोपलैंड, हर्बर्ट वाल्टल, एरिक शिलिंग और उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस एल्बम को संभव बनाया।'
क्या है 'डिवाइन टाइड्स'
'डिवाइन टाइड्स' के बारे में बता दें कि ये एक नौ-गीत एल्बम है जिसका उद्देश्य यह संदेश देना है कि "प्रत्येक व्यक्ति का जीवन उस संतुलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो सभी को समान रूप से महत्व देते हैं। केज को साल 2015 में अपना पहवा ग्रैमी मिला था, उनके एल्बम 'विंड्स ऑफ समसारा' ने धूम मचा दी थी। द पुलिस के साथ करते हुए द कोपलैंड ने पांच ग्रैमी जीते हैं। जब कि सहयोगी के रूप में केज के साथ यह उनका दूसरा पुरस्कार है।