• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


AGRA में 28 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, बनवा रखे थे आधार कार्ड, 12 बांग्लादेशी बच्चे भी शामिल

Updated : Sun, 05 Feb 2023 05:27 PM

सिकंदरा की आवास विकास कालोनी में 28 बांग्लादेशी घुसपैठियाें ने पूरी बस्ती बसा रखी थी। खाली मैदान में 80 से अधिक झुग्गी-झोपड़ियां बना रखी थीं। यहां कूड़ा बीनने और बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण का काम करते थे। जी-20 सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के आगमन से पहले खुफिया एजेंसियों की सूचना पर पुलिस ने शनिवार की आधी रात को छापा मारा। वहां 28 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें 15 महिलाएं व 13 पुरुष हैं। उनके साथ 12 बच्चे भी शामिल हैं। घुसपैठियों से 35 कूटरचित आधार कार्ड व एक पैनकार्ड बरामद किया है।

खुफिया एजेंसियों से मिली थी जानकारी

पुलिस उपायुक्त विकास कुमार ने बताया कि खुफिया एजेंसियों से आवास विकास कालोनी में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों की जानकारी मिली थी। जिन्होंने कूटरचित आधार कार्ड बनवा रखे हैं। खुफिया एजेंसियों और प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा आनंद कुमार शाही के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार की आधी रात को सेक्टर 14 में झुग्गी-झोपड़ियों पर कार्रवाई की। यहां से बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया। उनके साथ 12 बच्चे भी हैं। जिनमें आठ की आयु तीन महीने से सात वर्ष है। जबकि चार की आयु 12 से 18 वर्ष के बीच है। 

खुफिया एजेंसियों से मिली थी जानकारी

पुलिस उपायुक्त विकास कुमार ने बताया कि खुफिया एजेंसियों से आवास विकास कालोनी में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों की जानकारी मिली थी। जिन्होंने कूटरचित आधार कार्ड बनवा रखे हैं। खुफिया एजेंसियों और प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा आनंद कुमार शाही के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार की आधी रात को सेक्टर 14 में झुग्गी-झोपड़ियों पर कार्रवाई की। यहां से बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया। उनके साथ 12 बच्चे भी हैं। जिनमें आठ की आयु तीन महीने से सात वर्ष है। जबकि चार की आयु 12 से 18 वर्ष के बीच है।

पूछताछ करने पर बांग्लादेशी हालिम ने बताया कि वह काली का बाड़ी थाना मौरलगंज जिला बरौरहाट बांग्लादेश का रहने वाला है। यहां पर करीब 12 वर्ष से रह रहा है। वह बांग्लादेश के नागरिकों को एजेंट की मदद से घुसपैठ कराता है। जिसमें बांग्लादेश के कोटा थाना उभयनगर की रहने वाली रहीमा पत्नी रहीश उसकी मदद करती है। वह और रहीमा बांग्लादेशी एजेंट को 15 से 20 हजार रुपये देते हैं।

चार के पास पासपोर्ट और भारतीय वीजा

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार 32 घुसपैठियों के साथ में चार अन्य लोगों को भी पकड़ा था। इन सभी के पास बांग्लादेश के पासपोर्ट और भारतीय वीजा है। जिनमें दो महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा है। अवैध रूप से रहने वाले हलीम की पत्नी और बेटी वीजा पर  यहां आए थे। इनमें अवैध रूप से रहने वाले हलीम की पत्नी व बेटी भी है।