दूल्हे राजा बनने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा तैयार, बारात लेकर जैसलमेर हुए रवाना
Updated : Sat, 04 Feb 2023 05:18 PM

बी टाउन के लवली कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी कुछ दिनों में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। लंबे समय से एक-दूसरे को डेट करने के बाद यह कपल अपने रिलेशन को चंद घंटों में एक पड़ाव आगे बढ़ाएगा, जब यह दोनों सात फेरे लेंगे। इनकी शादी जैसलमेर में होगी। उसके पहले इनकी वेडिंग वेन्यू पर रवाना होने की तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं।
जैसलमेर के लिए रवाना हुए सिद्धार्थ
पहले की कियारा आडवाणी की जैसलमेर के लिए रवाना होते हुए वीडियो सामने आया था। उनके साथ डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की भी देखा गया। अब दूल्हे राजा बनने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा भी वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए रवाना हो चुके हैं। दिल्ली एयरपोर्ट से उनका वीडियो सामने आया है। इससे पहले सिद्धार्थ के घर से एक वीडियो सामने आया जहां गाड़ियों में ढेरों बैग्स रखे जाते देखे गए।
इससे पहले उनके घर के बाहर का वीडियो सामने आया, जहां तमाम कार और बड़े-बड़े ट्रैवलाइट रखे हुए देखे गए। इस वीडियो को देखकर ही लगा की तैयारी एकदम तगड़ी है। सिर्फ शादी ही नहीं बल्कि प्री-वेडिंग फंक्शन भी जोरदार होने वाले हैं।
सिद्धार्थ-कियारा की शादी में आएंगे यह मेहमान
सिद्धार्थ और कियारा की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होगी। शाही शादी के बंधन में बंधने वाले सिद्धार्थ और कियारा की शादी में बी टाउन के तमाम सेलिब्रिटी का तांता लगा रहेगा। उनकी शादी में करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, करीना कपूर, शाहिद कपूर और ढेर सारे सितारे मौजूद रहेंगे।