• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


चामुंडा मंदिर के पुजारी का हत्यारोपित पकड़ा, पूजा कर लंगर खाने के बाद करता था चोरी, यूट्यूब से सीखा तरीका

Updated : Wed, 01 Feb 2023 05:23 PM

आगरा में नाई की मंडी सुभाष पार्क के पास चामुंडा देवी मंदिर में चार महीने पहले हुई पुजारी चंद्रशेखर के हत्यारोपित को पुलिस ने सोमवार की रात को पचकुइयां रोड से गिरफ्तार कर लिया। वह तीन दिन पहले मंदिर में छठवीं बार चोरी करने आया था। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी फुटेज आ गई। आरोपित पुष्पेंद्र शर्मा मंदिरों को ही निशाना बनाता था। वह सुबह पूजा करता, दिन में लंगर खाता। रात में मंदिर दानपात्र काे तोड़ कर उसमें रखे रुपये ले जाता था।

मंदिर के दानपात्र से हुई थी चोरी

पुलिस उपायुक्त नगर जोन विकास कुमार ने बताया कि हत्यारोपित पुष्पेंद्र शर्मा निवासी कास्तवाड़ा मंदिर थाना सरमथुरा धौलपुर है। वह 27 जनवरी की रात को चोरी करने आया था। दानपात्र तोड़ते समय वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी फुटेज आ गई थी। नाई की मंडी निवासी श्रद्धालु निहाल सिंह ने अभियोग दर्ज कराया था। उसकी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराई। सोमवार की रात को पचकुइयां रोड पर घूमते हुए पुलिस ने पकड़ लिया।

सड़क किनारे मंदिरों में बनाता था निशाना

पुष्पेंद्र शर्मा ने पूछताछ में बताया कि वह आगरा और धौलपुर में सड़क किनारे मंदिरों को अपना निशाना बनाता था। पूछताछ में उक्त मंदिर में छठवीं बार चोरी करने की जानकारी दी। पुलिस ने उसके मोबाइल की लोकेशन निकाली तो चार सितंबर की रात वह चामुंडा देवी मंदिर में थी।

पुजारी की कर दी थी हत्या

पुष्पेंद्र ने बताया कि चार सितंबर 2022 की रात को मंदिर का दानपात्र तोड़ रहा था। इसी दाैरान पुजारी चंद्र शेखर की आंख खुल गई। पुजारी ने उसे पकड़ लिया।शोर मचाने लगा तो उसके सिर में सब्बल से प्रहार कर दिया। वह दानपात्र में रखे रुपये लेकर भाग गया। पुलिस उपायुक्त विकास कुमार ने बताया कि चार सितंबर 2022 को पुजारी की हत्या के समय सीसीटीवी कैमरे खराब थे। जिन्हें मंदिर की देखरेख करने वालों ने घटना के बाद सही कराया। आरोपित पुष्पेंद्र शर्मा धौलपुर से पूर्व में चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

यूट्यूब से सीखी मंदिराें में चोरी करने का तरीका

पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि मंदिराें में चोरी करने का तरीका उसने यूट्यूब पर देखकर सीखा था। यूट्यूब से पता चला कि मंदिरों में सबसे कम निगरानी रहती है। उनके दानपात्र को आसानी से निशाना बनाया जा सकता है। पुलिस को आरोपित के मोबाइल से मंदिरों में चोरी के तरीकों की कई वीडियो मिलीं।