• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


ओपनिंग वीकेंड में पठान की धुआंधार पारी

Updated : Mon, 30 Jan 2023 05:04 PM

शाह रुख खान की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कमाई का पहाड़ खड़ा कर दिया है। फिल्म ने पांच दिन के ओपनिंग वीकेंड में 250 करोड़ से ज्यादा कारोबार कर लिया है और अब आने वाले एक-दो दिनों में 300 करोड़ का पड़ाव पार हो जाएगा।

25 जनवरी को सप्ताह के मध्य में रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई की और सिलसिला पूरे ओपनिंग वीकेंड में जारी रहा। हर गुजरते दिन के साथ फिल्म मजबूत होती चली गयी। मगर, पठान का असली इम्तिहान अब वर्किंग वीक में होगा। हालांकि, उम्मीद है कि फिल्म सोमवार का टेस्ट भी आसानी से पास कर लेगी।

300 करोड़ के पड़ाव से बस इतनी दूर

पठान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जो हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग है। इसके बाद रिलीज के दूसरे दिन यानी 26 जनवरी को फिल्म ने 68 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया। शुक्रवार को वर्किंग डे होने के बावजूद पठान ने 38 करोड़ जुटा लिये।

शनिवार को आंकड़ों में फिर उछाल आया और नेट कलेक्शन 51.50 करोड़ पर पहुंच गया और रविवार को फिल्म ने 58.50 करोड़ और जोड़ लिये। पांच दिनों के ओपनिंग वीकेंड में रविवार दूसरा सबसे बड़ा दिन था। सब मिलाकर पठान ने 271 करोड़ का नेट कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड (5 दिन) में किया है। 200 करोड़ के पड़ाव को छूने वाली पठान सबसे तेज फिल्म बन चुकी है। 

300 करोड़ जमा करने के लिए फिल्म को अब सिर्फ 29 करोड़ की दरदार है। अगर पठान के कलेक्शंस में सोमवार को ज्यादा गिरावट नहीं आयी तो 6 दिनों में 300 करोड़ का पड़ाव सम्भव है। नहीं तो मंगलवार तक फिल्म इस पड़ाव को पार कर लेगी। 

ओपनिंग वीकेंड गुजरने के बाद सोमवार को फिल्म की स्टार कास्ट ने मुंबई में मीडिया से बात करके खुशी जाहिर की। बता दें, इससे पहले शाह रुख खान और बाकी स्टार कास्ट ने कोई प्रमोशनल इंटरव्यू नहीं दिया था।