Shilpa Shetty और शमिता शेट्टी को चीटिंग मामले में कोर्ट से राहत, अब मां के खिलाफ चलेगा केस
Updated : Sun, 29 Jan 2023 04:55 PM

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन शमिता शेट्टी के खिलाफ 21 लाख रुपए चीटिंग मामले में समन जारी किया गया था, जिसे अब सेशन कोर्ट ने खारिज कर दिया है। यह मामला जुलाई 2015 का है। फरहाद अमरा नामक एक ऑटोमोबाइल एजेंसी के प्रोपराइटर ने दावा किया था कि उन्होंने शिल्पा शेट्टी के पिता की सहायता की थी। उन्होंने शिल्पा शेट्टी के पिता सुरेंद्र शेट्टी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी दोनों बेटियों और पत्नी के साथ एक कंपनी खोल रखी है। सभी इसमें पार्टनर है। 2016 में शिल्पा के पिता का निधन हो गया।
फरहाद अमरा ने लोन वापिस नहीं देने का आरोप लगाया था
फरहाद अमरा ने आरोप लगाया कि उन्होंने उनके पिता को जो लोन दिया था, उसे शिल्पा शेट्टी वापस नहीं कर रही हैं। मामले में पिछले वर्ष अंधेरी कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी, शमिता शेट्टी और सुनंदा शेट्टी को समन जारी किया था। इस समन को मुंबई सेशन कोर्ट में चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि शिल्पा और शमिता के कंपनी में पार्टनर होने का कोई सबूत पेश नहीं किया गया। जबकि कोर्ट ने माना कि सुरेंद्र और सुनंदा पार्टनर है।
शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा के खिलाफ मामले में कार्रवाई जारी रहेगी
इसके चलते दिंडोशी सेशन कोर्ट ने शिल्पा और शमिता को 21 लाख रुपये की चीटिंग के मामले में जारी हुआ समन रद्द कर दिया है। हालांकि, शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा के खिलाफ इस मामले में कार्रवाई जारी रहेगी।