Maharana OTT Release: डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी महाराणा प्रताप की अमर कहानी
Updated : Fri, 27 Jan 2023 04:16 PM

भारतीय इतिहास में महाराणा प्रताप का नाम ऐसे शूरवीर और बलिदानी के तौर पर दर्ज है, जिसने अपनी मिट्टी के लिए जिंदगी दांव पर लगा दी। उनकी बहादुरी के किस्सों से किताबें भरी पड़ी हैं। इस महान ऐतिहासिक किरदार को कई बार सिनेमाई पर्दे पर भी उतारा जा चुका है, टीवी शोज बन चुके हैं।
अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने एक वेब सीरीज महाराणा का एलान किया है, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। इतिहास में महाराणा को लोन वारियर कहा जाका है, यानी ऐसा योद्धा, जो अपने बलबूते जंग के मैदान में डटा रहा हो और आखिर तक उस पर दुश्मन जीत हासिल ना कर सका हो। इस शो का निर्माण ट्रिमिटिक प्रोडक्शन कर रहा है और शो रनर सेट डिजाइनिंग के दिग्गज नितिन चंद्रकांत देसाई हैं।
शो को लेकर नितिन चंद्रकांत देसाई ने कहा- महाराणा के साथ हम भारतीय इतिहास के दिलचस्प पन्ने को लोगों को सामने लाना चाहते हैं। लुक, टोन और फील के लिहाज से हमने इस पीरियड ड्रामा सीरीज को बड़े पैमाने पर सोचा है और हमें खुशी है कि हमने जो कल्पना की, उसे हकीकत में उतार पा रहे हैं। पीरियड ड्रामा पर काम करना चुनौतीपूर्ण तो होता ही है, साथ ही मजेदार भी होता है। इसके लिए तगड़ी रिसर्च और बारीकियों के लिए पारखी नजर चाहिए होती है, जो तथ्यों को वास्तविकता के साथ पेश कर सके।
टीवी और सिनेमा में महाराणा प्रताप
महाराणा प्रताप पर पहली फिल्म राणा प्रताप शीर्षक से 1925 में आयी थी। 1958 में उनके बेहद चर्चित घोड़े चेतक के साथ बॉन्डिंग पर चेतक और राणा प्रताप फिल्म आयी। अस्सी के आखिरी सालों में दूरदर्शन पर आये धारावाहिक डिस्कवरी ऑफ इंडिया में उनका किरदार पुनीत इस्सर ने निभाया था, जो उसी दौर में आयी महाभारत में दुर्योधन का रोल निभाने के लिए चर्चा में रहे थे।
2012 में महाराणा प्रताप पर एक मुकम्मल फिल्म आयी, जिसका टाइटल महाराणा प्रताप- द फर्स्ट फ्रीडम फाइटर था। इस फिल्म का निर्देशन डॉ. प्रदीप कुमावत ने किया था। फिल्म में अकबर के साथ महाराणा प्रताप के संघर्ष को दिखाया गया था, जिसकी परिणीति इतिहास प्रसिद्ध हल्दीघाटी के युद्ध में हुई थी।
फिल्म राजस्थान के कई शहरों में रिलीज हुई थी। 2022 में यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर आ गयी। 2013 में सोनी टीवी पर भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप प्रसारित हुआ था।