लोहामंडी लूटकांड, 20 टीमें-700 सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की पहचान की कोशिश, कड़ियां जोड़ रही पुलिस
Updated : Wed, 25 Jan 2023 12:43 PM

आगरा में लोहामंडी के बल्देवगंज में सर्राफ से दिनदहाड़े दुस्साहसिक लूट की वारदात में पुलिस की सुई अब स्थानीय बदमाशों पर टिक गई है। वह पांच वर्ष के दाैरान बल्देवगंज की तरह घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों का रिकार्ड खंगाल रही है। तीन दिन बाद भी बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस टीमें 700 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख चुकी हैं। उन्हेें बदमाशों के आने का मार्ग पता चल गया। मगर, विकल चौक (सुल्तानगंज पुलिया) से आगे का उनके भागने का रूट नहीं मिल रहा है।
सर्राफ की दुकान से हुई थी लूट
बल्देवगंज के व्यस्त बाजार को 21 जनवरी की दोपहर बाइक सवार तीन बदमाशों ने थर्रा दिया था। वह सर्राफ नारायण अग्रवाल की दुकान में घुस गए थे। साढ़े तीन लाख रुपये की सोने की छह चेन लूट ले गए थे। घेराबंदी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर सोनू बघेल, नितिन अरोड़ा, दिलशाद और शरीफ को घायल कर दिया था। बदमाश पांच मिनट में वारदात करके भाग गए थे।
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें बदमाशों का विकल चौक तक जाने का मार्ग मिला। वह पुराने राजामंडी रेलवे स्टेशन मार्ग से तोता का ताल हाेकर मदिया कटरा पहुंचे। वहां से आरबीएस व दीवानी चौराहे होकर भगवान टाकीज से विकल चौक तक गए ्र थे। यहां से उनके भागने का फुटेज नहीं मिला है।