पापा आई लव यू...मैसेज कर शास्त्रीपुरम हाइट्स से कूदकर छात्र ने की खुदकुशी
Updated : Tue, 24 Jan 2023 05:34 PM

आगरा में सिकंदरा के शास्त्रीपुरम हाइट्स से सोमवार की रात को कूदकर छात्र ने खुदकुशी कर ली। जिसके बाद स्वजन ने तलाश शुरु की। तलाश में निकले स्वजन ने शास्त्रीपुरम हाइट्स की चहारदीवारी के बाहर उसकी साइकिल खड़ी देखी। अंदर पहुंचे तो परिसर में छात्र का शव देख घर वालों में कोहराम मच गया।
12वीं का था छात्र
सिकंदरा के दहतोरा निवासी 18 वर्षीय तेजस बारहवीं का छात्र था। पिता विशाल एक फैक्ट्री में कर्मचारी हैं। स्वजन ने पुलिस को बताया कि शाम को छह बजे तेजस घर से कोचिंग जाने की कहकर निकला था। रात नौ बजे उसके नंबर से पिता के मोबाइल पर मैसेज आया। जिसमें पापा आई लव यू लिखा था। बेटे के इस तरह से मैसेज करने पर स्वजन को चिंता हुई।
बेटे का शव देखकर मचा कोहराम
उन्होंने तेजस का नंबर मिलाया, लेकिन फोन नहीं उठा। जिसके बाद स्वजन उसकी तलाश में जुट गए। उन्हें रात करीब साढ़े दस बजे शास्त्रीपुरम हाइट्स की चहारदीवारी के बाहर तेजस की साइकिल खड़ी मिली। स्वजन उसे देखने के लिए अंदर पहुंचे। यहां परिसर में उसका शव पड़ा हुआ था। छात्र के हाथ-पैर की हड्डियों में फ्रैक्चर था। बेटे का शव देख परिवार में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा आनंद कुमार शाही ने बताया अनुमान है कि छात्र ने बहुमंजिली इमारत से कूदकर खुदकुशी की है। खुदकुशी के कारणों की जांच की जा रही है।