लोहामंडी लूटकांड, पिस्टल को खिलौना और बदमाशों को समझ रहे थे यूट्यूबर
Updated : Mon, 23 Jan 2023 05:33 PM

आगरा में सर्राफ नारायण अग्रवाल की दुकान पर लूट करने आए बदमाशों को आसपास के कुछ दुकानदार यूट्यूबर समझ रहे थे।उनके हाथ में पिस्टल को खिलौना समझ रहे थे। गोली चलने और सोनू के घायल होने पर दुकानदारों काे पिस्टल और बदमाश दोनों के असली होने का पता चला। वह दहशत से भर उठे। जान बचाने की फिक्र सताने लगी।
बदमाशों का अंदाज ऐसा था कि मानो यूट्यूबर
लोहामंडी के रहने वाले शिवम माहौर की बल्देवगंज चौराहे पर खिलौनों आदि की दुकान है। शिवम ने बताया कि वह धूप लेने के लिए दुकान के काउंटर के बाहर स्टूल पर बैठे थे। एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर उनकी दुकान से सात कदम दूर खड़ा था। दूसरा पिस्टल लेकर सर्राफ की दुकान के अंदर मौजूद था। दोनों कह रहे थे खामोश, शोर मत मचाना। बदमाशों को अंदाज ऐसा था कि उन्हे लगा कि दोनो यूट्यूबर हैं। व्यस्त चौराहे पर युवक अक्सर यूट्यूब के लिए कुछ इसी अंदाज में मोबाइल से वीडियो बनाते रहते हैं। सर्राफ के शोर मचाने पर सामने मिष्ठान की दुकान में काम करने वाले सोनू बघेल ने एक बदमाश को दौडकर पीछे से दबोच लिया। उससे गुत्थमगुत्था होने लगे। उन्हें लगा कि यह सब यूट्यूब वीडियो की फिल्म की शूटिंग का हिस्सा है। उनके हाथों में पिस्टल खिलौने जैसी लग रही थी।
जब गोली चली तब समझे असली बदमाश
शिवम बताते हैं बदमाश के साथी ने सोनू पर गोली चला दी। सोनू घायल होकर गिर गए। तब वह समझे कि यह यूट्यूब वीडियोा की शूटिंग नहीं हाे रही है। लूट करने वाले बदमाश असली हैं। इस बीच सोनू ने जिस बदमाश को पकड़ रखा था। उसने छूटते ही गोलियां चलानी शुरू कर दीं। एक गोली उनके सिर के ऊपर से निकली, वह झुक गए। गोली से दुकान का शीशा टूट गया।
खिलौना समझ रहे थे बदमाश के हाथ की पिस्टल
वहीं, बुजुर्ग हलवाई जगदीश श्रीवास्तव ने बताया कि वह भी बदमाशों के हाथ में पिस्टल को पहले खिलौना समझे थे। उनकी नारायण अग्रवाल के बराबर में ही छोले भटूरे की दुकान है। वह शादियों में हलवाई काम भी करते हैं। जगदीश ने बताया कि पास की दुकान से लोग बच्चों के लिए अक्सर खिलौना खरीदकर ले जाते हैं। उसे इसी अंदाज में लहराते हुए जाते हैं। दुकान के बाहर खड़े बदमाश ने बाहर खड़े एक व्यक्ति से कहा कि हट जाओ। उन्हें लगा कि वह खिलाैने से डराने का मजाक कर रहा है। कुछ ही देर में गोलियां चलने लगीं ओर लोग घायल होने लगे। जिसके बाद बाजार में भगदड़ मची तो वह भी जान बचाकर अंदर की आेर भागे।