• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


दिनदहाड़े बदमाशों ने सर्राफ की दुकान में की लूट, पीछा करने पर ताबड़तोड़ फायरिंग से चार राहगीर घायल

Updated : Sat, 21 Jan 2023 05:00 PM

आगरा में लोहामंडी का व्यस्त बाजार शनिवार को बदमाशों के दुस्साहस से थर्रा उठा। बदमाशों ने सर्राफ की दुकान में घुसकर सोने की छह चेन लूट लीं। सर्राफ के शोर मचाने पर बाजार के लोगों ने बदमाशों की घेराबंदी कर ली। एक बदमाश को दबोच लिया। जिससे बौखलाए बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जिसमें चार लोग घायल हाे गए। फायरिंग से बाजार में भगदड़ मच गई। बदमाश गोलियां चलाते हुए राजामंडी रेलवे फाटक की ओर भाग निकले। वह बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों में आ गए।पुलिस आयुक्त समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

हेलमेट पहनकर आए बदमाश

घटना शनिवार दोपहर 2:55 बजे की है। बोदला निवासी सर्राफ 50 वर्षीय नारायण अग्रवाल उर्फ सोनू अग्रवाल की लोहामंडी बाजार में बल्देवगंज चौराहे पर सराफा की दुकान है। लोहामंडी के राजनगर की रहने वाली कलावती अपनी भतीजी विमला देवी के साथ जेवरात खरीदने आयी थीं।विमला देवी को अपनी पुत्री की शादी के लिए सोने की चेन व अंगूठी खरीदनी थी। सर्राफ छह उन्हें चेन दिखाईं। जो काउंटर पर ट्रे में रखी थीं। सर्राफ ने बताया इसी दौरान दो बदमाश दुकान पर पहुंचे। दोनों हेलमेट लगाए थे। एक दुकान के बाहर खडा रहा। दूसरा बदमाश अंदर घुसा। उनकी कनपटी पर तमंचा लगा सोने की छह उठा लीं। गोली मारने की धमकी दी। चेन लूटकर भागने लगे।

एक बदमाश को दबोचा

उन्होंने शोर मचा दिया। सामने हलवाई की दुकान पर बैठे कर्मचारी सोनू बघेल ने साहस दिखाया। सोनू ने एक बदमाश काे दबोच लिया। उसका हेलमेट उतारने का प्रयास करने लगे। गुत्थमगुत्था के दौरान बदमाश ने सोनू के चेहरे पर तमंचे की बट मार दी। दूसरे बदमाश ने सोनू के पैर में गोली मार दी। जिसके बाद बदमाशों की घेराबंदी को जुटे बाजार वालों में भगदड़ मच गई। बदमाशाें ने वहां से भागने के लिए ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जो भी उनके सामने आया, गोली का शिकार हो गया। फायरिंग में सोनू बघेल निवासी धनौली के अलावा दिलशाद और शरीफ निवासी लोहामंडी,नितिन अरोड़ा निवासी जयपुर हाउस घायल हो गए। सभी के पैर में गोलियां लगीं।