• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Bade Miyan Chote Miyan में नजर आएंगे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ

Updated : Sat, 21 Jan 2023 04:31 PM

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म बड़े मियां, छोटे मियां की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में उनके अलावा टाइगर श्रॉफ की अहम भूमिका है। वहीं, फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर करने वाले हैं। इस फिल्म का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट के अंतर्गत किया जाएगा।

बड़े मियां, छोटे मियां का मुहूर्त शूट मुंबई में किया गया

फिल्म का मुहूर्त शॉट 21 जनवरी को मुंबई में शूट किया गया। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर तीन तस्वीरें शेयर की है। इसमें उन्हें टाइगर श्रॉफ के साथ पोज करते हुए देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर में वह जैकी भगनानी और अली अब्बास जफर के साथ नजर आ रहे हैं। तीसरी तस्वीर में फिल्म का क्लैपिंग बोर्ड नजर आ रहा है। इस पर अली अब्बास जफर और मुहूर्त लिखा हुआ है। फोटो के बैकग्राउंड में बड़े मियां छोटे मियां लिखा हुआ नजर आ रहा है।

टाइगर श्रॉफ ने मुझे एड्रेलिन रश दिया है: अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने फिल्म के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मैं बड़े मियां छोटे मियां फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहता था। छोटे टाइगर श्रॉफ ने मुझे एड्रेलिन रश दिया है। मैं उनसे कहना चाहता हूं, आपको शूट पर यह बात याद रखनी चाहिए कि जब आप जन्मे थे, उसी वर्ष मैंने अपना करियर शुरू किया था।