• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


बिग बॉस का पहला फाइनलिस्ट बनेगा ये कंटेस्टेंट, फैंस ने मेकर्स पर लगाया फिक्सिंग का आरोप

Updated : Fri, 20 Jan 2023 01:00 PM

Bigg Boss 16 Makers Facing Fixing Allegation By Fans: बिग बॉस 16 में इन दिनों कंटेस्टेंट्स के बीच फाइनलिस्ट बनने की जंग चल रही है। शो धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में तीन महीनों से घर में टिके सभी कंटेस्टेंट टॉप पांच खिलाड़ी में अपना नाम दर्ज करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन शो के दर्शकों को पहले से ही पता है कि बिग बॉस 16 का पहला फाइनलिस्ट कौन है। उन्होंने मेकर्स पर शो में फिक्सिंग का आरोप लगाया है।

निमृत को दिया फेवर

बिग बॉस 16 में मेकर्स द्वारा बीते पिछले कुछ दिनों में लिए गए फैसलों से फैंस बेहद नाराज हैं। टिकट टू फिनाले की रेस में दावेदारी पक्की करने का मौका देते हुए बिग बॉस ने घोषणा की वो अपनी तरफ से निमृत को ये मौका दे रहे हैं, लेकिन बाकी कंटेस्टेंट्स को फाइनलिस्ट बनने के लिए लड़ना होगा।

दर्शकों नहीं पसंद आया बिग बॉस का फैसला

बिग बॉस का ये फैसला शो के फैंस को पसंद नहीं आया। शो को लेकर दर्शकों का कहना है कि मेकर्स ने पहले ही सब कुछ फाइनल कर रखा है। दर्शकों ने यह भी दावा किया कि निमृत कौर अहलूवालिया ही बिग बॉस 16 की पहली फाइनलिस्ट बनेंगी क्योंकि वो कलर्स का पॉपुलर चेहरा हैं।

टिकट टू फिनाले थाली में सजाकर दिया गया

बिग बॉस पर आरोप लगाते ट्विटर पर एक यूजर ने कहा, निमृत कौर को टिकट टू फिनाले थाली में सजाकर दिया गया और यहीं पर बिग बॉस और उनके मेकर्स की सच्चाई सामने आ गई। उन्होंने पिछले सीजन में भी यही किया था और अब फिर से करेंगे। अब एक और ऐसी बहू विनर बनेगी जो जीतने के लायक नहीं है। अगर नमृत नहीं जीतेगी तो विनर प्रियंका चाहर चौधरी बन जाएगी। बिग बॉस में कॉन्ट्रैक्ट फिक्स किया गया है।