• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


राशन लीडर के चुनाव में गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, जमकर हुई पत्थरबाजी

Updated : Thu, 19 Jan 2023 12:01 PM

आगरा जनपद के बाह ब्लाक में ग्राम पंचायत नरहौली के सचिवालय गेट के सामने राशन डीलर चुनाव को लेकर बुलाई बैठक में आवेदकों के समर्थक आपस में भिड़ गए। कार्यालय के मुख्य गेट के सामने तमंचे से ताबड़तोड़ गोलिया चलीं और पथराव भी हुआ, जिससे वहां भगदड़ के साथ दहशत फैल गई। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। फायरिंग और पथराव में एक ग्रामीण घायल हो गया।

यह है पूरा मामला

वर्ष 2022 के अगस्त माह में राशन डीलर राजेंद्री देवी का लाइसेंस अनियमितता के कारण निरस्त कर दिया गया था। नए राशन डीलर का चुनाव महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से होना था। इस चुनाव के लिए सात आवेदन आए थे। एक ने अपना आवेदन वापस ले लिया था। बुधवार को नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार गौरव कुमार अग्रवाल व ब्लाक अधिकारियों की देखरेख में पंचायत सचिवालय गेट के सामने खुली बैठक का आयोजन किया गया। आवेदन करने वालों के समर्थक भी मौजूद थे। पुलिसकर्मी भी तैनात थे। दोपहर बाद तीन बजे आवेदकों के समर्थकों में किसी बात पर विवाद हो गया। इसी दौरान कुछ लोगों ने तमंचे से ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद समर्थकों के बीच पथराव शुरू हो गया।

गोलियों के तड़तड़ाहट से दहशत में आए ग्रामीण

बैठक में मौजूद अधिकारी और महिलाएं दहशत में आ गए। उन्होंने सचिवालय के कमरों में छिपकर अपनी जान बचाई। पथराव में गांव वृसंगपुरा निवासी शिव सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया गया। मामला शांत होने के बाद बैठक में मौजूद अधिकारी चले गए। आपूर्ति निरीक्षक अजय चौहान का कहना है कि ब्लाक की ओर से बैठक थी, जिसमें सहयोग के लिए गए थे। बैठक में एडीओ ज्ञानदीप शर्मा, प्रधान बबीता देवी, ग्राम पंचायत सचिव अरविंद एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद थीं।