Amrish Puri के पोते वरदान पुरी का खुलासा, फिल्म इंडस्ट्री में लोग सीधे फेवर मांगकर करते हैं यौन शोषण
Updated : Thu, 19 Jan 2023 11:47 AM

अमरीश पुरी के पोते वरदान पुरी ने अब मी टू आंदोलन को लेकर नए राज खोले हैं। उन्होंने 2019 में आई फिल्म यह साली आशिकी से डेब्यू किया था। अब उन्होंने बताया है कि वह कई लोगों से मिले हैं, जिन्होंने सीधे उनका एडवांटेज लेना चाहा है।
वरदान पुरी ने कहा, 'कुछ लोग तो सीधे सेक्सुअल फेवर मांगते हैं'
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी चुनौतियों के बारे में बताते हुए वरदान पुरी ने कहा, 'कुछ लोग तो सीधे सेक्सुअल फेवर मांगते हैं। ऐसे बताते हैं जैसे फिल्म इंडस्ट्री में उनके कनेक्शन है लेकिन बाद में आपको पता चलता है कि वह किसी को नहीं जानते। कुछ लोग कहते हैं, आप तो मुझे इतना पैसा देना होगा और मैं आपको यह लाकर दूंगा। वहीं, कुछ लोग कहेंगे, मैं आपको एक्स वाई जेड से मिला दूंगा और वह आपके लिए फिल्म लिख रहे हैं लेकिन बाद में आपको पता चलता है कि वह व्यक्ति तो उस डायरेक्टर को जानता भी नहीं है और वह इंडस्ट्री का हिस्सा भी नहीं है। वे बस जल्दी-जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं।