आगरा में सीटेट देने पहुंचे अभ्यर्थियों का हाईवे पर हंगामा, सर्वर डाउन होने से 200 अभ्यर्थी नहीं दे सके परीक्षा
Updated : Wed, 18 Jan 2023 02:50 PM

आगरा में झरना नाले पर स्थित वनस्थली स्कूल में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) देने आए अभ्यर्थियों ने मंगलवार को आगरा फिरोजाबाद हाईवे पर हंगामा किया। गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे। उनका आरोप था कि परीक्षा में सरवर के नाम पर गड़बड़ी की जा रही है।
परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू होनी थी लेकिन निर्धारित समय तक परीक्षा शुरू न होने से गुस्साए अभ्यर्थी आगे पर उतर आए और नारेबाजी करते हुए उन्होंने हाईवे को जाम कर दिया और परीक्षा निरस्त करने की मांग करने लगे। इस कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सर्वर के कारण नहीं शुरू हो सकी परीक्षा
अभ्यर्थियों का आरोप था की परीक्षा सर्वर के कारण का शुरू नहीं हो सकी और उन्हें परेशान होना पड़ा। उन्हें परीक्षा लेट होने के कारणों की जानकारी भी नहीं दी गई, जिस कारण परीक्षा छूटने की चिंता से ग्रस्त थे। लेकिन इस बात का जवाब देने वाला कोई नहीं है। कॉलेज प्रबंधक के द्वारा सर्वर डाउन की बात कहकर उनकी परीक्षा नहीं ली गई। जबकि अन्य रूम में परीक्षा कराई जा रही थी। साथ ही बायोमीट्रिक से उपस्थिति भी नहीं लगाई।