होटल में पार्टी के लिए कमरा बुक कर दांव लगाते थे व्यापारी, पुलिस ने छापा मारकर पांच किए गिरफ्तार
Updated : Wed, 18 Jan 2023 02:46 PM

आगरा के कमला नगर में हाईवे पर स्थित होटल डीडी सुइट में सोमवार की रात को व्यापारियाें ने जुए की बिसात बिछाई थी। पुलिस ने छापा मारकर फड़ पर दांव लगाते चार व्यापारियों समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 2.27 लाख रुपये बरामद किए।आरोपितों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया गया है।
पुलिस ने पकड़े जुआरी
पुलिस उपायुक्त नगर जोन विकास कुमार ने बताया कि होटल कमला नगर निवासी सचिन अग्रवाल का है। पुलिस को सोमवार की रात को होटल में जुआ कराने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने छापा मारा। होटल में मौजूद व्यापारियों में अफरातफरी मच गई। होटल के एक कमरे से निखिल कुमार निवासी विजय नगर, सोनू राठी निवासी फ्रैंडस टावर संजय प्लेस, आकाश कुमार निवासी कमला नगर, खुशीराम गर्ग निवासी हुमायुपुर थाना दक्षिण फिरोजाबाद, गोविंद वर्मा निवासी नई बस्ती नंदराम चाैराहा थाना दक्षिण फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 2.27 लाख रुपये बरामद किए हैं। इसके अलावा चार अंगूठी, एक चेन पेंडल, नौ एटीएम कार्ड, सात मोबाइल एवं ताश के पत्ते आदि बरामद किए हैं।