• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Agra Fort: झंडे के साथ प्रवेश पर रोके पर्यटकों से हुआ विवाद

Updated : Wed, 18 Jan 2023 02:44 PM

आगरा किला में झंडे के साथ प्रवेश की कोशिश कर रहे पर्यटकों को रोके जाने पर विवाद हो गया। सुरक्षाकर्मियों और पर्यटकों में तकरार व धक्का-मुक्की हुई। विवाद बढ़ने पर पुलिस पहुंच गई। बाद में पर्यटक आगरा किला के बाहर ही फोटो खिंचाकर चले गए। मंगलवार सुबह महाराष्ट्र के दो दर्जन से अधिक पर्यटकों का दल आगरा किला पहुंचा था। उनके पास राष्ट्रध्वज के साथ ही धार्मिक ध्वज थे। उन्होंने ध्वज के साथ किले में प्रवेश का प्रयास किया तो वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। पर्यटकों ने इस पर विरोध जताया।

नियमों का दिया सुरक्षाकर्मियों ने हवाला

सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें नियमों का हवाला दिया कि स्मारक के अंदर ध्वज नहीं ले जा सकते हैं। पर्यटकों ने इसके बावजूद ध्वज अंदर ले जाने की कोशिश की, जिस पर सुरक्षाकर्मियाें से उनकी कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद धक्का-मुक्की हुई। बात बढ़ने पर पुलिस को बुला लिया गया। पुलिस वहां से चार पर्यटकों को पकड़कर ले गई। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। इसके बाद सभी पर्यटक आगरा किला के अमर सिंह गेट के बाहर ही फोटो खिंचाकर चले गए।

दोबारा आए थे पर्यटक

आगरा किला के संरक्षण सहायक कलंदर ने बताया कि पर्यटकों ने सुबह ही आगरा किला देख लिया था। उनके बैग व ड्रोन कैमरे को बाहर रखवा दिया गया था। स्मारक से बाहर आने के बाद उन्होंने ध्वज लेकर स्मारक में प्रवेश का प्रयास किया। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका तो वह विवाद करने लगे।