• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


आगरा में सॉल्वर गिरोह का भंडाफोड़- SSC GD की परीक्षा में सख्ती के कारण नहीं काम आई साजिश, तीन सदस्य गिरफ्तार

Updated : Tue, 17 Jan 2023 01:09 PM

त्तर प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं में सक्रिय होने वाले साल्वर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस भंडाफोड़ में यूपी पुलिस ने साल्वर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पकड़े गए गिरोह के पास कई आधार कार्ड और अन्य कई फर्जी कागजात मिले हैं।

पुलिस के मुताबिक, एसएससी जीडी की परीक्षा में अभ्यर्थी की जगह साल्वर को बिठाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए साल्वर फिरोजाबाद, मथुरा और बलिया जिले के रहने वाले हैं। 

फिरोजाबाद के रहने वाले अंकुश ने बताया कि सोमवार को आगरा में एसएससी जीडी की परीक्षा होनी थी। इस परीक्षा में उसकी जगह साल्वर आशीष को बिठाया जाना था। इसकी एवज में मथुरा के रहने वाले साल्वर सदाकांत ने उससे दो लाख रुपये लिए थे।

सख्ती के कारण परीक्षा में नहीं बैठ सका साल्वर

अंकुश ने बताया कि सदाकांत ने उसके मूल प्रमाण पत्र लेकर उससे फर्जी प्रपत्र तैयार करने के बाद परीक्षा में साल्वर बिठाने की बात कही थी, लेकिन परीक्षा केंद्र में सख्त चेकिंग के कारण साल्वर प्रवेश नहीं कर सका।