तकादा करने की बोलकर गया था कपड़ा व्यापारी का पुत्र, देह व्यापार में पकड़ी युवतियां संग पकड़ा
Updated : Mon, 16 Jan 2023 04:25 PM

कपड़ा व्यापारी का 21 वर्षीय पुत्र शनिवार को तकादा करने की कहकर गया था। रात दस बजे तक नहीं लौटा। मोबाइल फोन बंद था। अनहोनी की आशंका पर स्वजन गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचे। वहां पला चला कि वह तो स्पा सेंटर पर पकड़ा गया है। आवास विकास कालोनी निवासी पलाश के पिता कपड़ा व्यापारी हैं। शनिवार की शाम चार बजे पलाश ने दुकान पर बताया कि वह तकादे पर जा रहा है। स्कूटी लेकर निकल गया। रात करीब दस बजे तक नहीं आया तो स्वजन को चिंता हुई।
मोबाइल बंद आने पर परेशान हुए स्वजन
पलाश के मोबाइल फोन पर संपर्क किया। वह बंद था। स्वजन चिंतित हो गए। पलाश की तलाश शुरू कर दी। कोई सुराग नहीं मिला तो देर रात स्वजन जगदीशपुरा थाने पहुंचे। उसकी गुमशुदगी की तहरीर और फोटो दिए। पुलिस ने पलाश का फोटो अपने वाट्सएेप ग्रुप में प्रसारित कर दिए। करीब 20 मिनट बाद थाना पुलिस को पता चला कि वह स्पा कराने गया था। पुलिस के छापे में युवतियों समेत पकड़ा गया है। स्वजन ये जानकर हतप्रभ रह गए।