साल्वर गैंग देता था बायोमीट्रिक को चकमा, पोटाश-ग्लू स्टिक और फेवीकोल से बनाया 'अंगूठा', छह पकड़े
Updated : Sat, 14 Jan 2023 04:25 PM

आगरा में गुरुवार की रात को सैंया पुलिस ने प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थी के स्थान पर साल्वर बैठाने वाले गिरोह के सरगना सहित छह को गिरफ्तार किया है। इन्होंने बायोमीट्रिक को चकमा देने का तरीका खोज निकाला था। अभ्यर्थी के अंगूठे की निशानी तैयार कर साल्वर के अंगूठे पर लगा देते थे, ताकि वह बायोमीट्रिक जांच में पकड़ में न आए। गिरोह के सरगना समेत सभी छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
11 जनवरी को एसएससी जीडी की हुई थी परीक्षा
पुलिस उपायुक्त नगर जोन विकास कुमार ने बताया कि 11 जनवरी को एसएससी जीडी की परीक्षा हुई थी, जिसमें पुष्पेंद्र निवासी गांव भडीरा थान गौंडा (अलीगढ़) ने भी आवेदन किया था। परीक्षा में उसकी जगह साल्वर भगत सिंह निवासी इगलास (अलीगढ़) बैठा था। साल्वर ने पुष्पेंद्र से परीक्षा में पास कराने को एक लाख रुपये में सौदा किया था। वह 80 हजार रुपये पेशगी ले चुका था। बाकी 20 हजार रुपये परीक्षा में पास होने के बाद देने थे। पुष्पेंद्र का प्रवेश पत्र और प्रमाण पत्र गिरोह के पास जमा थे। सैंया पुलिस को गिरोह की जानकारी मिली।
पुलिस ने ग्वालियर हाईवे स्थित कुनाल पब्लिक स्कूल के पास से सरगना दीपू उर्फ द्रिवेंद्र के अलावा अभ्यर्थी पुष्पेंद्र, साल्वर भगत, कुलदीप, धर्मेंद्र, पवन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से एक लैपटाप, प्रवेश पत्र, अंकतालिका, दो फिंगरप्रिंट, एक कार और 21,750 रुपये बरामद किए हैं।
ग्लू स्टिक से अंगूठे का फिंगर प्रिंट
बायोमैट्रिक को चकमा देने के लिए दीपू ने बताया कि वह ग्लू स्टिक से अंगूठे का फिंगर प्रिंट बनाता था। सरगना ने थाने में पुलिस के सामने फिंगर प्रिंट बनाने का डेमो दिया। उसने दस मिनट में फिंगर प्रिंट बना दिया। उसने पुलिस से पोटाश, ग्लू स्टिक, फेवीकोल, ज्योमेट्री बाक्स आदि सामान मंगवाया। ग्लू स्टिक के छोटे-छोटे टुकड़े करके उन्हें ज्योमिट्री बाक्स में डाला। जिसके बाद उसे लाइटर से गरम किया।