• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Delhi Road Rage: हार्न बजाने को लेकर विवाद, कार से टक्कर मार बोनट पर लटके शख्स को आधा KM तक घसीटा; VIDEO वायरल

Updated : Sat, 14 Jan 2023 04:21 PM

पश्चिमी दिल्ली के सुल्तानपुरी की घटना अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि राजौरी गार्डन में भी इसी प्रकार का एक मामला बृहस्पतिवार को सामने आया। हार्न बजाने को लेकर हुए विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि आरोपित कार चालक ने बीचबचाव करने आए शख्स को पहले टक्कर मारी और बाद में जान बचाने के लिए कार की बोनट पर लटके शख्स को लेकर पांच सौ मीटर तक तेज रफ्तार में कार को दौड़ा दी।

गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने कार का पीछा कर उसे रुकने को मजबूर कर दिया। ब्रेक लगने के बाद शख्स कार की बोनट से नीचे गिरा और मौका देख आरोपित फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपित से पूछताछ कर रही है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

मित्र से मिलने आए थे जयप्रकाश

जानकारी के अनुसार, यह घटना बृहस्पतिवार दोपहर की है। प्रापर्टी डीलर जयप्रकाश रोहिणी से राजा गार्डन अपने मित्र हरविंदर कोहली से मिलने आ रहे थे। राजा गार्डन लाल बत्ती पर पहुंचने के बाद उनकी कार के आगे एक स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी थी। उन्होंने दो तीन बार हार्न बजाया और आगे जाने के लिए रास्ता मांगा, लेकिन उस शख्स पर इसका कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद जयप्रकाश अपनी कार को पीछे कर फिर आगे निकल गए।

जयप्रकाश को आगे जाते देख आरोपित ने उनका पीछा किया और उनकी कार के आगे अपनी कार खड़ी कर दी। इसके बाद कार से आरोपित शख्स व जयप्रकाश दोनों उतरे। आरोपित शख्स पहले झगड़ा करने लगा और बाद में जयप्रकाश पर हाथ उठा दिया। आरोपित शख्स की कार में उसके पिता व दो महिलाएं भी बैठी हुई थी।

बीचबचाव के लिए पहुंचे हरविंदर

लोगों की भीड़ देखते हुए हरविंदर कोहली वहां पहुंचे तो देखा कि उनके दोस्त जयप्रकाश के साथ एक शख्स झगड़ा कर रहा है। आरोपित ने जब जयप्रकाश की कार की चाबी निकाल ली तो हरविंदर ने ऐसा करने से मना किया। इसके बाद आरोपित शख्स ने हरविंदर पर भी हाथ उठाया। आरोप है कि आसपास के लोगों द्वारा दोनों पक्षों को समझाने के बाद मामला थम गया था, उसी दौरान आरोपित के पिता ने कहा कि जिसने बीचबचाव किया है उसे उड़ा दो। इसके बाद आरोपित शख्स ने कार से पहले हरविंदर को टक्कर मारी।

जान बचाने के लिए हरविंदर कार की बोनट पर चढ़ गए और वाइपर को पकड़ लिया। इस दौरान कार रोकने की बजाय आरोपित ने कार की रफ्तार तेज कर दी और करीब पांच सौ मीटर तक कार को तेज रफ्तार में दौड़ाया। हरविंदर ने बताया कि इस दौरान कार की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा रही होगी।

इसके बाद आसपास के कार व बाइक चालक ने आरोपित की कार का पीछा किया और ओवरटेक कर कार को रोकने के लिए मजबूर कर दिया। आरोपित ने खुद को फंसता देख कार में अचानक ब्रेक लगाई तो हरविंदर नीचे गिर गए। मौका देख आरोपित वहां से फरार हो गया। पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।