Urfi Javed से चित्रा वाघ शिकायत मामले में अंबोली पुलिस स्टेशन में 2 घंटे तक की गई पूछताछ
Updated : Sat, 14 Jan 2023 04:13 PM

उर्फी जावेद के खिलाफ महाराष्ट्र बीजेपी की महिला नेता चित्र वाघ ने खराब कपड़े पहनकर सार्वजनिक स्थल पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को उर्फी जावेद को पूछताछ के लिए बुलाया था। वह इसके लिए अंबोली पुलिस स्टेशन पहुंची थी और पुलिस ने उनसे 2 घंटे तक पूछताछ की। उर्फी जावेद बिना किसी वकील के पुलिस स्टेशन पहुंची थी।
उर्फी जावेद के खिलाफ समन जारी कर पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था
गौरतलब है कि इसके पहले अंबोली पुलिस स्टेशन ने उर्फी जावेद के खिलाफ एक समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। उनके खिलाफ आरोप है कि वह मुंबई की सड़कों पर आपत्तिजनक कपड़े पहनकर फोटोशूट कराती नजर आती हैं। उर्फी जावेद इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन पहुंची थी। उनसे 2 घंटे की कड़ी पूछताछ की गई है। इस मामले में और अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।