ताज देखने आए अमेरिका के दो पर्यटकों में मिला कोरोना, पूर्वी गेट स्थित एक होटल में रुके थे
Updated : Fri, 13 Jan 2023 12:38 PM

आगरा में दो अमेरिकी पर्यटकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 10 जनवरी को उनके सैंपल लिए गए थे। वह पूर्वी गेट पर स्थित एक होटल में रुके थे। अब स्वास्थ्य विभाग उनके संपर्क में आए लोगों की खोज कर रहा है।
आगरा में ताजमहल देखने आए अमेरिका के दो पर्यटकों में कोरोना मिला है। 10 जनवरी को ताजमहल के पूर्वी गेट पर पर्यटकों के नमूने लिए गए थे। 12 जनवरी को रिपोर्ट आने पर उनमें कोरोना की पुष्टि हुई। हालांकि पर्यटक उसी दिन ताजमहल देखने के बाद जयपुर चले गए थे।
अमेरिका के करीब 15 सदस्यीय पर्यटकों का दल वाराणसी से नौ जनवरी को आगरा आया था। सभी ताजमहल के पूर्वी गेट स्थित एक होटल में रुके थे। 10 जनवरी को सभी ताजमहल देखने के लिए पहुंचे। पूर्वी गेट स्थित स्वास्थ्य विभाग के हेल्प डेस्क पर पर्यटकों के नमूने लिए गए।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अमेरिकी दल में शामिल 62 वर्ष के वृद्ध और 23 वर्ष के युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नमूने लेते समय दर्ज किए नंबरों पर संपर्क करने से पता चला कि अमेरिकी दल 10 जनवरी की शाम को ही ट्रेन से जयपुर के लिए रवाना हो गया था।